शिमला: छराबड़ा में 6 जनवरी की रात बर्फ में फंसे पर्यटकों को बचाने गई क्यूआरटी टीम की गाड़ी गिरने मामले में एक गंभीर रूप से घायल पुलिस जवान कि मौत हो गयी है. गाड़ी स्किड होकर सड़क से निचे गिर गई और गाड़ी में बैठे पुलिस के 6 जवान घायल हो गए थे, जिसमें विरेंद्र को गंभीर चोट आई थी.
सोमवार सुबह हुई वीरेंद्र की मौत
कॉन्स्टेबल वीरेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला में दाखिल करवाया गया था, लेकिन कॉन्स्टेबल वीरेंद्र की सोमवार सुबह मौत हो गयी.
वीरेंद्र की हालत थी गंभीर
गौरतलब है कि 6 जनवरी की रात को कुफरी-छराबड़ा में पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करने गई पुलिस की गाड़ी स्किड होकर सड़क से नीचे गिर गयी थी. इसमें 6 पुलिस जवान घायल हो गए थे. कॉन्स्टेबल वीरेंद्र को गंभीर चोट आई थी.
पढ़ें: शिमला में ठूस-ठूस कर भर रहे सवारियां, कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन