शिमलाः राजधानी शिमला के विधानसभा परिसर में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने विधायक रीना कश्यप (पच्छाद विधानसभा) और विधायक विशाल नेहरिया (धर्मशाला विधानसभा) को शपथ दिलावाई. शपथ समारोह के मौके पर विस अध्यक्ष के साथ-साथ सीएम जयराम भी मौजूद रहे.
सीएम जयराम ने इस शपथ समारोह के मौके पर कहा कि इससे पूर्व अगर कोई विधायक उपचुनाव जीत कर आते थे, तो उन्हें विस अध्यक्ष के कक्ष में ही शपथ दिला दी जाती थी, लेकिन इस शपथ ग्रहण के कार्यक्रम को समारोह के रूप में आयोजित करवाने के लिए सीएम जयराम ने विस अध्यक्ष का धन्यवाद किया और नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई दी.
साथ ही सीएम जयराम ने कहा कि नए विधायकों को सरकार के कार्यकाल में जितना भी समय जनता की सेवा करने का मिले, उस कार्यकाल में जितना हो सके उतना अनुभव जुटाएं और साथ-साथ जनता की मुश्किलों का भी समाधान करें. उपचुनावों में भाजपा ने जीत हासिल की पहले भी यह सीटें बीजेपी के पास थी और उपचुनाव के बाद भी बीजेपी ने इन सीटों पर जीत हासिल की है. शपथ समारोह के दौरान विस अध्यक्ष राजीव बिदंल ने दोनों विधायकों को शपथ दिलावाई और कहा कि मैं दोनों विधायकों से आशा करता हूं कि जो शपथ इन्होंने आज ग्रहण की है, इस शपथ निष्ठा के साथ पूरा करेंगे.
विधायक विशाल नेहरिया ने भाजपा सरकार और धर्मशाला की जनता की धन्यवाद करते हुए कहा कि अब आने वाले समय में धर्मशाला के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही विधायक रीना कश्यप ने कहा कि पच्छाद की जनता ने सीएम जयराम और भाजपा सरकार पर भरोसा करते हुए उन्हें सेवा का मौका दिया है और पच्छाद के विकास कार्यों के लिए एक महिला विधयाक अहम भूमिका निभाएगी.
इस मौके पर प्रदेश सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, मुख्य सचेतक महेंद्र सिंह ठाकुर, विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज, सांसद सुरेश कश्यप सहित कई विधायक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.