शिमला: कोरोना वायरस का खौफ लोगों मे बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर मंदिरों, बाजारों में लोगों की संख्या काफी कम हो गयी है. राजधानी शिमला के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. मंदिर परिसर में भी कोरोना को लेकर सावधानी बरती जा रही है.
मंदिर परिसर में लोगों की सुविधा के लिए सेनेटाइजर लगाया गया है. मंदिर पुजारी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण श्रद्धालुओं की तादाद काफी कम हो गई है. जहां पहले काफी संख्या में मंगलवार को लोग आते थे, वहीं आज बहुत कम लोग माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.
पुजारी का कहना है कि मंदिर परिसर में सफाई व्यव्सथा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वहीं, बाजार में भी लोगों की भीड़ में कमी देखने को मिल रही है. संक्रमण के डर से कुछ लोग सड़क पर मास्क लगाकर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: देश में कोरोना से तीसरी मौत, बढ़कर 134 हुई रोगियों की संख्या