ETV Bharat / state

Ajit Doval on HP Police: NSA अजीत डोभाल ने थपथपाई हिमाचल पुलिस की पीठ, कहा- आपदा में किया बेहतरीन काम - हिमाचल पुलिस की तारीफ

हिमाचल प्रदेश में आपदा के दौरान हिमाचल पुलिस ने आगे आकर हर कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. प्रदेश में आपदा में फंसे लोगों के रेस्क्यू से लेकर बंद हो चुकी सड़कों को खोलने और लोगों की मदद करने में बेहतरीन कार्य किया है. जिसके लिए खुद एनएसए अजीत डोभाल ने हिमाचल पुलिस की पीठ थपथपाई है. (NSA Ajit Doval on HP Police)

NSA Ajit Doval on HP Police.
अजीत डोभाल ने की हिमाचल पुलिस की सराहना.
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 9:03 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस के कामों की प्रशंसा बड़े स्तर के अधिकारी भी करने लगे हैं. हिमाचल में बीते माह हुई आपदा में हिमाचल पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है. जहां पुलिस ने बाढ़ में फंसे सैंकड़ों लोगों का रेस्क्यू किया है. वहीं, बंद रास्तों को खोलने में भी आगे बढ़कर काम किया है. इसी को देखते हुए नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने हिमाचल पुलिस की पीठ थपथपाई है.

हिमाचल पुलिस की तारीफ: एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि हिमाचल पुलिस ने आपदा के समय में बेहतर कार्य किया है. सभी पुलिसकर्मियों ने जी जान से मेहनत कर आपदा के समय में लोगों का सहयोग किया है. उन्होंने भविष्य में भी पुलिस द्वारा ऐसे ही बेहतरीन कार्य किए जाने की उम्मीद जताई है. अजीत डोभाल ने कहा कि बारिश से हिमाचल में आई आपदा के दौरान कुल्लू-मनाली, किन्नौर, रामपुर और अन्य जिलों में भी पुलिस ने कड़ी मेहनत से काम किया है. हिमाचल पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू भी किया है और बंद हो चुके रास्तों को खुलवाने में भी बेहतर सहयोग दिया है. इसके लिए हिमाचल पुलिस पर गर्व है.

Ajit Doval on HP Police.
DGP संजय कुंडू ने शेयर किया लेटर.

DGP ने पत्र किया साझा: वहीं, हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने एक ऐसा ही पत्र साझा किया है. जिसमें नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर ने हिमाचल में आपदा के दौरान हिमाचल पुलिस द्वारा बेहतरीन कार्य किए जाने पर पीठ थपथपाई है. डीजीपी संजय कुंडू ने पत्र के दौरान बताया है कि एनएसए अजीत डोभाल ने किस तरह से हिमाचल पुलिस की प्रशंसा की है और भविष्य में भी बेहतर कार्य करने की उम्मीद जताई है.

DGP ने भी की तारीफ: डीजीपी संजय कुंडू ने कहा है कि आपदा के दौरान पुलिस तत्परता से तब तक डटी रही, जब तक रेस्क्यू खत्म नहीं हुआ. चाहे फिर वह बाड़मेर में लापता लोगों को ढूंढने का हो, बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने का हो या फिर रास्ता खुलवाने का हो. चाहे ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने के लिए हो, सब जगह हिमाचल पुलिस ने बढ़ चढ़कर काम किया है. नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर ने हिमाचल में तैनात सभी पुलिस जवानों पर गर्व महसूस किया है.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु के पर्यटक हिमाचल पुलिस पर फिदा, वीडियो जारी कर कहा- 'खड़ूस नहीं दोस्त है पुलिस'

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस के कामों की प्रशंसा बड़े स्तर के अधिकारी भी करने लगे हैं. हिमाचल में बीते माह हुई आपदा में हिमाचल पुलिस ने बेहतरीन कार्य किया है. जहां पुलिस ने बाढ़ में फंसे सैंकड़ों लोगों का रेस्क्यू किया है. वहीं, बंद रास्तों को खोलने में भी आगे बढ़कर काम किया है. इसी को देखते हुए नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने हिमाचल पुलिस की पीठ थपथपाई है.

हिमाचल पुलिस की तारीफ: एनएसए अजीत डोभाल ने कहा कि हिमाचल पुलिस ने आपदा के समय में बेहतर कार्य किया है. सभी पुलिसकर्मियों ने जी जान से मेहनत कर आपदा के समय में लोगों का सहयोग किया है. उन्होंने भविष्य में भी पुलिस द्वारा ऐसे ही बेहतरीन कार्य किए जाने की उम्मीद जताई है. अजीत डोभाल ने कहा कि बारिश से हिमाचल में आई आपदा के दौरान कुल्लू-मनाली, किन्नौर, रामपुर और अन्य जिलों में भी पुलिस ने कड़ी मेहनत से काम किया है. हिमाचल पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू भी किया है और बंद हो चुके रास्तों को खुलवाने में भी बेहतर सहयोग दिया है. इसके लिए हिमाचल पुलिस पर गर्व है.

Ajit Doval on HP Police.
DGP संजय कुंडू ने शेयर किया लेटर.

DGP ने पत्र किया साझा: वहीं, हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने एक ऐसा ही पत्र साझा किया है. जिसमें नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर ने हिमाचल में आपदा के दौरान हिमाचल पुलिस द्वारा बेहतरीन कार्य किए जाने पर पीठ थपथपाई है. डीजीपी संजय कुंडू ने पत्र के दौरान बताया है कि एनएसए अजीत डोभाल ने किस तरह से हिमाचल पुलिस की प्रशंसा की है और भविष्य में भी बेहतर कार्य करने की उम्मीद जताई है.

DGP ने भी की तारीफ: डीजीपी संजय कुंडू ने कहा है कि आपदा के दौरान पुलिस तत्परता से तब तक डटी रही, जब तक रेस्क्यू खत्म नहीं हुआ. चाहे फिर वह बाड़मेर में लापता लोगों को ढूंढने का हो, बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने का हो या फिर रास्ता खुलवाने का हो. चाहे ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने के लिए हो, सब जगह हिमाचल पुलिस ने बढ़ चढ़कर काम किया है. नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर ने हिमाचल में तैनात सभी पुलिस जवानों पर गर्व महसूस किया है.

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु के पर्यटक हिमाचल पुलिस पर फिदा, वीडियो जारी कर कहा- 'खड़ूस नहीं दोस्त है पुलिस'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.