ETV Bharat / state

HRTC BUS FARE NEWS: सोफा, टीवी, लैपटॉप, पंखा सब ले जाएंगे HRTC वाले, लेकिन लगेगा एक्सट्रा किराया, सामान के हिसाब से लगेगा फुल या हाफ टिकट - एचआरटीसी हिंदी न्यूज

हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी बसों में अब बिना सवारी के भी सामान भेजा जा सकेगा. बस आपको जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. बसों में क्या-क्या ले जा सकेंगे और लगेगा फुल या हाफ टिकट ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Himachal Path Parivahan) (Hrtc buses himachal) (hrtc goods service) (Hrtc bus service).

Himachal Path Parivahan
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 7:58 PM IST

शिमला: लोगों की सुविधा के लिए अब एचआरटीसी बिना सवारी के भी सामान ले जाएगा, लेकिन इसके लिए यात्रियों को किराया अदा करना होगा. इसके साथ अब कंडक्टर बिना सवारी के भी यात्री का सामान एक स्थान से दूसरे स्थान या जिले तक ले जा सकेंगे. जिससे एक जिले से दूसरे जिले में व्यक्ति का सामना आसानी से पहुंच सकेगा और लोगों को सुविधा मिलेगी. एचआरटीसी प्रबंधन ने सवारियों के साथ और बिना सवारी के साथ निगम की बसों में ले जाने वाले सामान के लिए किराया संशोधित किया है. निगम प्रबंधन द्वारा किए गए किराए में किए गए संशोधन में निगम की बस में सवारी के साथ सेब का एक गिफ्ट पैक फ्री में कहीं भी ले जा सकते हैं, लेकिन अगर सवारी साथ नहीं है, तो फिर एक गिफ्ट पैक का आधा टिकट कटेगा. इस संबध में निगम प्रबंधन ने आर्डर भी जारी कर दिए हैं और परिचालकों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इस तरह के अन्य सामानों के लिए भी किराया निर्धारित किया है.

सवारी के साथ ये होगा होगा किराया: निगम प्रबंधन में संशोधित किराए के अनुसार सवारी (यात्री) के साथ ऑफिस या डाइनिंग चेयर का एक चौथाई किराया वसूल किया जाएगा. डाइनिंग व ऑफिस टेबल फुल टिकट होगा. 5 सीटर सोफ सेट का डबल टिकट कटेगा. सिंगल बेड बॉक्स का फुल टिकट कटेगा. डबल बेड बॉक्स का डबल टिकट कटेगा. अलमारी का भी डबल टिकट कटेगा. सिलाई मशीन फंखे का एक चौथाई किराया कटेगा. प्लास्टिक व फोल्डिंग चेयर का एक से 3 कुर्सियों का एक चौथाई किराया कटेगा. 6 कुर्सियों का हाफ टिकट व इससे ज्यादा का फुल टिकट कटेगा. साइकिल का हाफ किराया होगा. बच्चों की ट्रॉली दिव्यांगों की व्हील चेयर का कोई किराया नहीं लगेगा. दिव्यांग व्यक्ति के बस में न होने पर कुर्सी का एक चौथाई किराया काटा जाएगा. कंप्यूटर एलईडी, एलसीडी का एक चौथाई किराया कटेगा.

2 लैपटॉप ले जाने पर नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त किराया और बिना सवारी के किराया: सवारी के साथ 2 लैपटॉप बिना किराए के ले जा सकते हैं. 2 से ज्यादा पर एक चौथाई किराया काटा जाएगा. वॉशिंग मशीन का फुल टिकट कटेगा. इसके अलावा बिना सवारी के डाईनिंग व ऑफिस चेयर का आधार किराया लगेगा. टेबल का डबल टिकट यानि दो सवारियों के जितना किराया लगेगा. सोफा सेट फाइव सीटर का 4 सवारियों के जितना किराया लगेगा. अलमारी व डबल बेड का भी चार सवारियों के जितना किराया लगेगा. साइकिल का एक सवारी के जितना किराया लगेगा. लैपटॉप का भी फुल टिकट होगा. एलसीडी, एलईडी मॉनिटरी 21 किलो तक एक सवारी का किराया और इससे ज्यादा पर 2 सवारी का किराया लगेगा.

HRTC की बसों में यात्रियों द्वार ले जाए जाने वाले सामान के किराए में संशोधन किया है. वहीं, लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक किराया अदा कर भी बसों में सामान भेज सकेंगे- एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर.

बिना सवारी अधिक होगा किराया: अब एचआरटीसी की बसों में कंडक्टरों को सामान ले जाना होगा. कंडक्टर बिना सवारी के सामान ले जाने से मना नहीं कर सकता है. एचआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि बिना सवारी के भी एचआरटीसी की ओर से हर सामान का भाड़ा निर्धारित किया गया है. ऐसे में अब निर्धारित भाड़े के साथ एचआरटीसी ड्राइवर कंडक्टरों को सामान ले जाना होगा और सामान का टिकट कटवाना होगा. बिना सवारी के सामान भेजने का किराया ज्यादा होगा.

सब्जियों का इतना किराया, बैगों पर 30 किलो से अधिक पर किराया: निगम की बसों में फूलों के बॉक्स का प्रति बॉक्स एक सवारी के किराए का पांचवा हिस्सा वसूल किया जाएगा. इसके अलावा 20 किलो सब्जी का एक चौथाई किराया लिया जाएगा. 40 किलो सब्जी का आधा किराया लगेगा और 40 किलो से ज्यादा सब्जी का फुल किराया लगेगा. इसके अतिरिक्त यात्री के साथ ले जाने वाले बैगों में 30 किलो तक यात्री से कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा, लेकिन इससे अधिक पर किराया का चौथा हिस्सा के पैसे यात्री को देने होंगे.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादलों से सरकार ने हटाई रोक, एक अक्तूबर से फिर प्रतिबंध

शिमला: लोगों की सुविधा के लिए अब एचआरटीसी बिना सवारी के भी सामान ले जाएगा, लेकिन इसके लिए यात्रियों को किराया अदा करना होगा. इसके साथ अब कंडक्टर बिना सवारी के भी यात्री का सामान एक स्थान से दूसरे स्थान या जिले तक ले जा सकेंगे. जिससे एक जिले से दूसरे जिले में व्यक्ति का सामना आसानी से पहुंच सकेगा और लोगों को सुविधा मिलेगी. एचआरटीसी प्रबंधन ने सवारियों के साथ और बिना सवारी के साथ निगम की बसों में ले जाने वाले सामान के लिए किराया संशोधित किया है. निगम प्रबंधन द्वारा किए गए किराए में किए गए संशोधन में निगम की बस में सवारी के साथ सेब का एक गिफ्ट पैक फ्री में कहीं भी ले जा सकते हैं, लेकिन अगर सवारी साथ नहीं है, तो फिर एक गिफ्ट पैक का आधा टिकट कटेगा. इस संबध में निगम प्रबंधन ने आर्डर भी जारी कर दिए हैं और परिचालकों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इस तरह के अन्य सामानों के लिए भी किराया निर्धारित किया है.

सवारी के साथ ये होगा होगा किराया: निगम प्रबंधन में संशोधित किराए के अनुसार सवारी (यात्री) के साथ ऑफिस या डाइनिंग चेयर का एक चौथाई किराया वसूल किया जाएगा. डाइनिंग व ऑफिस टेबल फुल टिकट होगा. 5 सीटर सोफ सेट का डबल टिकट कटेगा. सिंगल बेड बॉक्स का फुल टिकट कटेगा. डबल बेड बॉक्स का डबल टिकट कटेगा. अलमारी का भी डबल टिकट कटेगा. सिलाई मशीन फंखे का एक चौथाई किराया कटेगा. प्लास्टिक व फोल्डिंग चेयर का एक से 3 कुर्सियों का एक चौथाई किराया कटेगा. 6 कुर्सियों का हाफ टिकट व इससे ज्यादा का फुल टिकट कटेगा. साइकिल का हाफ किराया होगा. बच्चों की ट्रॉली दिव्यांगों की व्हील चेयर का कोई किराया नहीं लगेगा. दिव्यांग व्यक्ति के बस में न होने पर कुर्सी का एक चौथाई किराया काटा जाएगा. कंप्यूटर एलईडी, एलसीडी का एक चौथाई किराया कटेगा.

2 लैपटॉप ले जाने पर नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त किराया और बिना सवारी के किराया: सवारी के साथ 2 लैपटॉप बिना किराए के ले जा सकते हैं. 2 से ज्यादा पर एक चौथाई किराया काटा जाएगा. वॉशिंग मशीन का फुल टिकट कटेगा. इसके अलावा बिना सवारी के डाईनिंग व ऑफिस चेयर का आधार किराया लगेगा. टेबल का डबल टिकट यानि दो सवारियों के जितना किराया लगेगा. सोफा सेट फाइव सीटर का 4 सवारियों के जितना किराया लगेगा. अलमारी व डबल बेड का भी चार सवारियों के जितना किराया लगेगा. साइकिल का एक सवारी के जितना किराया लगेगा. लैपटॉप का भी फुल टिकट होगा. एलसीडी, एलईडी मॉनिटरी 21 किलो तक एक सवारी का किराया और इससे ज्यादा पर 2 सवारी का किराया लगेगा.

HRTC की बसों में यात्रियों द्वार ले जाए जाने वाले सामान के किराए में संशोधन किया है. वहीं, लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक किराया अदा कर भी बसों में सामान भेज सकेंगे- एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर.

बिना सवारी अधिक होगा किराया: अब एचआरटीसी की बसों में कंडक्टरों को सामान ले जाना होगा. कंडक्टर बिना सवारी के सामान ले जाने से मना नहीं कर सकता है. एचआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि बिना सवारी के भी एचआरटीसी की ओर से हर सामान का भाड़ा निर्धारित किया गया है. ऐसे में अब निर्धारित भाड़े के साथ एचआरटीसी ड्राइवर कंडक्टरों को सामान ले जाना होगा और सामान का टिकट कटवाना होगा. बिना सवारी के सामान भेजने का किराया ज्यादा होगा.

सब्जियों का इतना किराया, बैगों पर 30 किलो से अधिक पर किराया: निगम की बसों में फूलों के बॉक्स का प्रति बॉक्स एक सवारी के किराए का पांचवा हिस्सा वसूल किया जाएगा. इसके अलावा 20 किलो सब्जी का एक चौथाई किराया लिया जाएगा. 40 किलो सब्जी का आधा किराया लगेगा और 40 किलो से ज्यादा सब्जी का फुल किराया लगेगा. इसके अतिरिक्त यात्री के साथ ले जाने वाले बैगों में 30 किलो तक यात्री से कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा, लेकिन इससे अधिक पर किराया का चौथा हिस्सा के पैसे यात्री को देने होंगे.

ये भी पढे़ं- हिमाचल में तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादलों से सरकार ने हटाई रोक, एक अक्तूबर से फिर प्रतिबंध

Last Updated : Aug 22, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.