शिमला: हिमाचल में अब नर्सेज अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवा सकेंगी. इसके लिए हिमाचल प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल (एचपीएनआरसी) ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. इस तरह अब घर बैठे ही काउंसिल में अपनी रजिस्ट्रेशन नर्सेज करवा सकेंगी. यही नहीं माइग्रेशन करने का काम भी ऑनलाइन ही किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल (एचपीएनआरसी) के इस ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया. नई लॉन्च की गई वेबसाइट से नर्सेज घर बैठे कई सेवाएं ऑनलाइन ले सकेंगी.
विदेशों में भी रोजगार के लिए काम कर रही सरकार: मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि अब नर्सेज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन का रिन्यूअल, अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी करना, अतिरिक्त योग्यता को अपडेट करने के साथ ही विदेशी सत्यापन आदि सुविधाएं घर बैठे ही ले सकेंगी. इसके अतिरिक्त यह पोर्टल रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन स्थानान्तरण (माइग्रेशन) और हस्तांतरण की सुविधा भी प्रदान करेगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के अलावा विदेशों में भी रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए इस वेबसाइट को रोजगार विभाग की वेबसाइट के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिससे भर्ती एजेंसियों को प्रासंगिक डाटा तक पहुंच बनाने में सहायता मिलेगी.
-
शिमला में हिमाचल प्रदेश नर्सिज रजिस्ट्रेशन काउंसिल के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारम्भ किया। इसका उद्देश्य नर्सों को सुविधाजनक तरीके से विभिन्न सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है।#Nurses_Council#hpnrc#onlineportal pic.twitter.com/DFBwZBJA1w
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शिमला में हिमाचल प्रदेश नर्सिज रजिस्ट्रेशन काउंसिल के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारम्भ किया। इसका उद्देश्य नर्सों को सुविधाजनक तरीके से विभिन्न सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है।#Nurses_Council#hpnrc#onlineportal pic.twitter.com/DFBwZBJA1w
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 14, 2023शिमला में हिमाचल प्रदेश नर्सिज रजिस्ट्रेशन काउंसिल के ऑनलाइन पोर्टल का शुभारम्भ किया। इसका उद्देश्य नर्सों को सुविधाजनक तरीके से विभिन्न सेवाओं तक पहुंच प्रदान करना है।#Nurses_Council#hpnrc#onlineportal pic.twitter.com/DFBwZBJA1w
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 14, 2023
पोर्टल शुरू होने से नर्सेज को घर बैठे मिलेगी सुविधाएं: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस एकीकरण से रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलने और प्रतिभा खोज (ट्रैकिंग) प्रक्रियाओं को और कारगर बनाने की उम्मीद है. उल्लेखनीय है कि सभी स्टाफ नर्सेज को हिमाचल प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. अभी नर्सेज को रजिस्ट्रेशन के लिए शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल आना पड़ता था. रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ अन्य राज्यों के लिए माइग्रेशन को भी यहीं आना पड़ रहा था, लेकिन अब काउंसिल द्वारा इसके लिए पोर्टल शुरू होने से नर्सेज को घर बैठे ही ये सभी सुविधाएं मिल पाएंगी.