ETV Bharat / state

चुनाव मैदान में कूदे 9 उम्मीदवार 'हिट विकेट', अब इतने प्रत्याशी मैदान में - shimla news

9 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द. नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख 2 मई.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 1, 2019, 9:27 AM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन संवीक्षा प्रक्रिया शुरू हो गई है. निर्वाचन आयोग ने नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख 2 मई निर्धारित की है. प्रदेश की चार लोकसभा सीटों से 55 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से नौ उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए हैं.

उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के बाद अब 46 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें कांगड़ा लोकसभा सीट से 11, मंडी से 17, हमीरपुर से 11 और शिमला से 7 उम्मीदवार शामिल हैं. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह पटियाल, भाजपा के प्रवीण शर्मा, स्वाभिमान पार्टी के राजेश कुमार, कांगड़ा संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार प्रताप सिंह, मण्डी संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार प्रकाश चौधरी, भाजपा के खुशाल चन्द ठाकुर, राष्ट्रीय क्रांतिकारी पार्टी के बली राम और निर्दलीय उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार के अतिरिक्त शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार अमित नंदा का नामांकन रद्द हो गया है.

बता दें कि हिमाचल में सातवें चरण में 19 मई को आम चुनाव होने हैं. वहीं, 23 मई लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

शिमला: लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन संवीक्षा प्रक्रिया शुरू हो गई है. निर्वाचन आयोग ने नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख 2 मई निर्धारित की है. प्रदेश की चार लोकसभा सीटों से 55 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिनमें से नौ उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए हैं.

उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के बाद अब 46 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें कांगड़ा लोकसभा सीट से 11, मंडी से 17, हमीरपुर से 11 और शिमला से 7 उम्मीदवार शामिल हैं. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह पटियाल, भाजपा के प्रवीण शर्मा, स्वाभिमान पार्टी के राजेश कुमार, कांगड़ा संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार प्रताप सिंह, मण्डी संसदीय सीट से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार प्रकाश चौधरी, भाजपा के खुशाल चन्द ठाकुर, राष्ट्रीय क्रांतिकारी पार्टी के बली राम और निर्दलीय उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार के अतिरिक्त शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार अमित नंदा का नामांकन रद्द हो गया है.

बता दें कि हिमाचल में सातवें चरण में 19 मई को आम चुनाव होने हैं. वहीं, 23 मई लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

Shimla। 
लोकसभा चुनावों के लिए नामांकनों की संवीक्षा में नामांकन वापिस लेने और नामांकन रद्द होने की प्रक्रिया आज से आरम्भ हो गई। प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 55 उम्मीदवारों ने सोमवार तक अपने नामांकन दाखिल किए थे जिनमेंं से नौ उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो जाने के पश्चात अब 46 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं जिनमें कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से 11, मण्डी से 17, हमीरपुर से 11 तथा शिमला से 7 उम्मीदवार शामिल हैं।
          हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार धर्मेन्द्र सिंह पटियाल, भाजपा के प्रवीण शर्मा, स्वाभिमान पार्टी के राजेश कुमार, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार प्रताप सिंह, मण्डी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार प्रकाश चौधरी, भाजपा के खुशाल चन्द ठाकुर, राष्ट्रीय क्रांतिकारी पार्टी के बली राम तथा निर्दलीय उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार के अतिरिक्त शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार अमित नंदा का नामांकन रद्द हो गया है।
           नामांकन वापिस लेने की अन्तिम तिथि 2 मई, 2019 निर्धारित  है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.