शिमला: चुनाव आयोग ने लोकतंत्र की प्रक्रिया को समझाने के लिए अब स्कूली स्तर पर भी विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत स्कूलों में बच्चों को लोकतंत्र के बारे में जानकारी दी जाएगी. चुनाव में तैनात किए जाने वाले नोडल अधिकारियों के लिए जिला में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें चुनावी प्रक्रिया संबंधी अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है.
बता दें कि शुक्रवार को शिमला जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों के नोडल अधिकारियों के लिए बचत भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में अधिकारियों छात्रों को मतदान के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए गए. नोडल अधिकारी स्कूल और कॉलेज में जाकर छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र की सबसे बड़ी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे.
चुनाव अधिकारी कपिल शर्मा ने कहा कि शुरूआती चरण में नोडल अधिकारियों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद स्कूल और कॉलेज में बच्चों और छात्रों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में समझाया जाएगा. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को वर्णमाला के माध्यम से चुनाव और मतदान के बारे में बताया जाएगा.
कपिल शर्मा ने कहा कि 5 दिसंबर तक कसुम्पटी, शिमला ग्रामीण के नोडल अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. उसके बाद यह नोडल अधिकारी स्कूलों में जाकर छात्रों को जागरुक करेंगे.उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान कौन कौन सी बातों का ध्यान रखना है उसके बारे में भी बच्चों और छात्रों को जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पीड़िता को करीब 6 साल बाद मिला न्याय, दुष्कर्मी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा