सरकाघाट/मंडी: इन दिनों हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सब्जियों के दाम बढ़ने से घर का बजट बिगड़ा हुआ है. लोगों की थाली से हरी सब्जियां गायब हैं.
दुकानदारों की ओर से बसूल जा रहे मनमर्जी के दामों से भी लोग परेशान हैं. सरकाघाट बाजार में सब्जियों के दाम मनमर्जी से वसूले जा रहे हैं, जबकि सरकाघाट के निकवर्ती कस्बों में सब्जियों के दाम कम हैं. सरकाघाट में सुलगवाहण, भरेड़ी , चंदरूही, अवाहदेवी और बलद्वाड़ा की अपेक्षा सब्जियों के दाम करीब दो गुणा ज्यादा वसूले जा रहे हैं. अगर सब्जियों के दाम की बात करें तो सुलगवाहण-भरेड़ी में आलू 34 से 40 रुपये, प्याज 40 से 45 रुपये, फूल गोभी 15 रुपये , टमाटर 50 रुपये, गाजर 40 रुपये , अदरक 80 रुपये, मूली 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है, जबकि सरकाघाट में यही सब्जियां डेढ़ से दो गुणा अधिक दाम पर मिल रही हैं.
यही नहीं सरकाघाट में किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान में कोई रेट लिस्ट नहीं लगाई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां हर दुकानदार मनमर्जी के दाम वसूल रहा है. स्थानीय लोगों ने दुकानदारों की मनमर्जी पर शिकंजा कसने की मांग की है.
लोगों का कहना है कि पहले से ही सरकाघाट को महंगा शहर माना जाता है, इसलिए यहां के अधिकतर लोग भरेड़ी और जाहू में खरीददारी के लिए जाते हैं. उधर, एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि सभी दुकानों में रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है, अगर कोई बिना रेट लिस्ट पकड़ा गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.