ETV Bharat / state

हिमाचल की उफनती नदियों के पास 'खतरे की सेल्फी', सतलुज में डूबे युवक का नहीं मिला सुराग - सेल्फी

बता दें कि रामपुर के नोगली क्षेत्र में बीते दो दिन पहले एक युवक सतलुज नदी किनारे सेल्फी लेते समय डूब गया था. युवक की तलाश में घटना के तीसरे दिन अभियान सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया गया है.

सतुलज में डूबे युवक की तलाश जारी
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 12:20 PM IST

शिमला: जिला के रामपुर उपमंडल में सतलुज में डूबे युवक का दो दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है. युवक की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.


बता दें कि रामपुर के नोगली क्षेत्र में बीते दो दिन पहले एक युवक सतलुज नदी किनारे सेल्फी लेते समय डूब गया था. युवक की तलाश में घटना के तीसरे दिन अभियान सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया गया है.

सतलुज में डूबे युवक की तलाश जारी


रविवार को पुलिस ने नोगली से सैंज तक नदी किनारे युवक को तलाशने के लिए अभियान चलाया था, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. सोमवार को सुन्नी से युवक की तलाश करने के लिए गोताखोरों का दल पहुंच गया है.


गौर रहे कि 8 जून को नोगली के पास सतलुज किनारे दीपक (25) पुत्र रामदत्त, गांव बांशा, तहसील आनी, जिला कुल्लू सेल्फी ले रहा था. सेल्फी लेते समय युवक नदी के तेज बहाव में आने से डूब गया. इसके बाद प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद प्रशासन के दल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात होने के चलते सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया. रविवार को फिर से इस दल ने सतलुज नदी के किनारे युवक को ढूंढना शुरू किया.


तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर ने बताया कि सोमवार को सुन्नी से गोताखोरों का दल रामपुर में पहुंच चुका है. नदी में युवक की तलाश के लिए पूरे प्रयास किए जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सतलुज में पानी का बहाव अधिक होने के कारण दिक्कतें पेश आ रही है.


आपको बता दें कि हाल ही में पर्यटन नगरी मनाली में ब्यास नदी के किनारे सेल्फी लेना पर्यटकों को भारी पड़ गया. राजस्थान से परिजनों के साथ मनाली घूमने आए पर्यटकों का 11 साल का बच्चा सेल्फी लेने के चक्कर में ब्यास की धारा में बह गया. बच्चे की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ेंः चंबा घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी पलटी, एक ही परिवार के 4 सदस्य थे सवार

शिमला: जिला के रामपुर उपमंडल में सतलुज में डूबे युवक का दो दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है. युवक की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.


बता दें कि रामपुर के नोगली क्षेत्र में बीते दो दिन पहले एक युवक सतलुज नदी किनारे सेल्फी लेते समय डूब गया था. युवक की तलाश में घटना के तीसरे दिन अभियान सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया गया है.

सतलुज में डूबे युवक की तलाश जारी


रविवार को पुलिस ने नोगली से सैंज तक नदी किनारे युवक को तलाशने के लिए अभियान चलाया था, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया. सोमवार को सुन्नी से युवक की तलाश करने के लिए गोताखोरों का दल पहुंच गया है.


गौर रहे कि 8 जून को नोगली के पास सतलुज किनारे दीपक (25) पुत्र रामदत्त, गांव बांशा, तहसील आनी, जिला कुल्लू सेल्फी ले रहा था. सेल्फी लेते समय युवक नदी के तेज बहाव में आने से डूब गया. इसके बाद प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद प्रशासन के दल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात होने के चलते सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया. रविवार को फिर से इस दल ने सतलुज नदी के किनारे युवक को ढूंढना शुरू किया.


तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर ने बताया कि सोमवार को सुन्नी से गोताखोरों का दल रामपुर में पहुंच चुका है. नदी में युवक की तलाश के लिए पूरे प्रयास किए जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सतलुज में पानी का बहाव अधिक होने के कारण दिक्कतें पेश आ रही है.


आपको बता दें कि हाल ही में पर्यटन नगरी मनाली में ब्यास नदी के किनारे सेल्फी लेना पर्यटकों को भारी पड़ गया. राजस्थान से परिजनों के साथ मनाली घूमने आए पर्यटकों का 11 साल का बच्चा सेल्फी लेने के चक्कर में ब्यास की धारा में बह गया. बच्चे की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

ये भी पढ़ेंः चंबा घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी पलटी, एक ही परिवार के 4 सदस्य थे सवार



सैल्फी लेते सतलुज नदी में डूबे युवक की तलाश में जुटे 6 गोताखोर
रामपुर बुशहर,10 जून मीनाक्षी 
शिमला जिला के रामपुर उपमंडल में पुलिस थाना के तहत आने वाले नोगली क्षेत्र में  बीते दो दिन पहले एक युवक सतलुज नदी किनारे सेल्फी लेते समय डूव गया था।  जिसकी तलाश की जा रही है लेकिन आज तीसरे दिन भी तलाशी अभियान सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया गया है।  रवीवार को पुलिस ने नोगली से सैंज तक नदी किनारे युवक को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। सोमवार को सुन्नी से युवक की तलाश करने के लिए गोताखोरों का दल पहुंच गया। 
बता दें कि 8 जून को  नोगली के समीप  करीब पांच बजे सतलुज किनारे दीपक (25), पुत्र रामदत्त, गांव बांशा, तहसील आनी, जिला कुल्लू सेल्फी ले रहा था। सेल्फी लेते समय युवक नदी के तेज बहाव में आने से डूब गया। इसके बाद प्रशासन और पुलिस को इसकी सूचना मिली। सूचना मिलते ही प्रशासन के दल ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात होने के चलते सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। रविवार को फिर से इस दल ने सतलुज नदी के किनारे युवक को ढूंढना शुरू किया, लेकिन शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।  लेकिन आज सुन्नी से आया गोताखोरों का दल सतलुज नदी में डूबे युवक की तलाश में जुट गया है। 
वहीं तहसीलदार रामपुर विपन ठाकुर ने बताया कि  बताया कि आज सुन्नी से गोताखोरों का दल रामपुर में पहुंच चुका है जो सतलुज नदी में युवक की तलाश करने में जुट गया है। लेकिन सतलुज में पानी का बहाव अधिक होने के कारण दिक्कतें पेश आ रही है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.