ETV Bharat / state

NIRF Ranking: देश के बेस्ट कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी, जानें हिमाचल से किसे मिली जगह ? - himachal educational institutions in nirf ranking

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एनआईआरएफ यानी National Institutional Ranking Framework की सूची में हिमाचल के संस्थानों को भी स्थान मिला है. किस-किस सूची में हिमाचल के संस्थानों को मिली जगह और पिछले साल के मुकाबले कैसे है प्रदर्शन ? जानने के लिए पढ़ें ख़बर

NIRF Ranking
NIRF Ranking
author img

By

Published : Jun 5, 2023, 2:28 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 6:27 PM IST

शिमला : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने NIRF यानी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिंग जारी कर दी है. जिसके तहत देश के बेस्ट विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज और मेडिकल, डेंटल, इंजीनियरिंग जैसे तमाम सेक्टर के बेस्ट संस्थानों की सूची जारी की गई है.

कौन है बेस्ट- ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी मद्रास को लगातार 5वें साल टॉप रैंकिंग मिली है. जबकि बैंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची में पहला स्थान मिला है. ये सभी रैंकिंग संस्थान में मौजूद टीचिंग समेत तमाम संसाधनों के साथ-साथ रिसर्च, प्रोफेशनल प्रैक्टिस जैसे पैरामीटर पर दी गई है.

आईआईटी मंडी की रैंकिंग- ओवरऑल रैकिंग में आईआईटी मंडी को 73वां स्थान मिला है. टॉप 100 संस्थानों में हिमाचल का ये इकलौता संस्थान है. पिछले साल IIT Mandi को 43वां रैंक मिला था. इस बार आईआईटी मंडी को 49.03 का स्कोर मिला है जबकि साल 2022 में ये स्कोर 51.05 था.

ओवरऑल रैंकिंग में सोलन जिले की शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस को 139वां स्थान हासिल हुआ है. इसके अलावा कांगड़ा जिले के चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश क़षि विश्वविद्यालय को 158वीं रैंक मिली है. जबकि सोलन जिले के ही डॉ. वाई. एस. परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री को 164वीं रैंक हासिल हुई है. ओवरऑल रैंकिंग में इस बार हिमाचल का प्रदर्शन अच्छा माना जाएगा क्योंकि पिछली बार टॉप 200 संस्थान में हिमाचल के केवल दो संस्थान थे जबकि इस साल इस सूची में 4 संस्थानों को जगह मिली है.

टॉप यूनिवर्सिटी की सूची में हिमाचल- देश के टॉप 200 विश्वविद्यालयों में सोलन जिले की शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज को 73वां रैंक मिला है जबकि साल 2022 में ये 96वें स्थान पर थी. सोलन जिले के ही डॉ. वाई. एस. परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री को इस सूची में 115वां स्थान मिला है, इसके अलावा कांगड़ा जिले के चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश क़षि विश्वविद्यालय को 159वां स्थान मिला है. सोलन जिले की महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सटी को 172वां रैंक मिला है.

इंजीनियरिंग संस्थानों में हिमाचल- NIFT की लिस्ट में देश के 200 बेस्ट इंजीनियरिंग संस्थानों को जगह मिली है इनमें से 4 हिमाचल प्रदेश के हैं. IIT Mandi को इस लिस्ट में 56.49 अंकों के साथ 33वां रैंक मिला है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हमीरपुर को 127वीं और सोलन की शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज को 139वीं रैंक हासिल हुई है. इस लिस्ट में सोलन की जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने भी जगह बनाई है और उसे 170वीं रैंक मिली है.

मैनेजमेंट संस्थानों की लिस्ट- इसी तरह मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की रैकिंग लिस्ट में भी हिमाचल के दो संस्थान शामिल हैं. देश के 125 बेस्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में IIM Sirmaur को 98वां रैंक हासिल हुआ है. वहीं शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज को 119वां स्थान मिला है. शूलिनी यूनिवर्सिटी को फार्मेसी के टॉप 125 संस्थानों में भी 41वीं रैंकिंग मिली है.

कृषि और संबंधित क्षेत्रों से जुड़े टॉप 40 संस्थानों में दो हिमाचल के हैं. इस लिस्ट में कांगड़ा की चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय को 14वीं और सोलन जिले की डॉ. वाई. एस. परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री को 17वीं रैंक मिली है. इसके अलावा आर्किटेक्चर की श्रेणी में देशभर के कुल 30 संस्थानों को जगह मिली है. इनमें से हमीरपुर का एनआईटी 28वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें: NIRF India Rankings: लिस्ट में IIT मंडी, IIM सिरमौर और NIT हमीरपुर ने बनाई जगह

शिमला : केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने NIRF यानी नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिंग जारी कर दी है. जिसके तहत देश के बेस्ट विश्वविद्यालय से लेकर कॉलेज और मेडिकल, डेंटल, इंजीनियरिंग जैसे तमाम सेक्टर के बेस्ट संस्थानों की सूची जारी की गई है.

कौन है बेस्ट- ओवरऑल रैंकिंग में आईआईटी मद्रास को लगातार 5वें साल टॉप रैंकिंग मिली है. जबकि बैंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को देश के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों की सूची में पहला स्थान मिला है. ये सभी रैंकिंग संस्थान में मौजूद टीचिंग समेत तमाम संसाधनों के साथ-साथ रिसर्च, प्रोफेशनल प्रैक्टिस जैसे पैरामीटर पर दी गई है.

आईआईटी मंडी की रैंकिंग- ओवरऑल रैकिंग में आईआईटी मंडी को 73वां स्थान मिला है. टॉप 100 संस्थानों में हिमाचल का ये इकलौता संस्थान है. पिछले साल IIT Mandi को 43वां रैंक मिला था. इस बार आईआईटी मंडी को 49.03 का स्कोर मिला है जबकि साल 2022 में ये स्कोर 51.05 था.

ओवरऑल रैंकिंग में सोलन जिले की शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस को 139वां स्थान हासिल हुआ है. इसके अलावा कांगड़ा जिले के चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश क़षि विश्वविद्यालय को 158वीं रैंक मिली है. जबकि सोलन जिले के ही डॉ. वाई. एस. परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री को 164वीं रैंक हासिल हुई है. ओवरऑल रैंकिंग में इस बार हिमाचल का प्रदर्शन अच्छा माना जाएगा क्योंकि पिछली बार टॉप 200 संस्थान में हिमाचल के केवल दो संस्थान थे जबकि इस साल इस सूची में 4 संस्थानों को जगह मिली है.

टॉप यूनिवर्सिटी की सूची में हिमाचल- देश के टॉप 200 विश्वविद्यालयों में सोलन जिले की शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज को 73वां रैंक मिला है जबकि साल 2022 में ये 96वें स्थान पर थी. सोलन जिले के ही डॉ. वाई. एस. परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री को इस सूची में 115वां स्थान मिला है, इसके अलावा कांगड़ा जिले के चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश क़षि विश्वविद्यालय को 159वां स्थान मिला है. सोलन जिले की महर्षि मारकंडेश्वर यूनिवर्सटी को 172वां रैंक मिला है.

इंजीनियरिंग संस्थानों में हिमाचल- NIFT की लिस्ट में देश के 200 बेस्ट इंजीनियरिंग संस्थानों को जगह मिली है इनमें से 4 हिमाचल प्रदेश के हैं. IIT Mandi को इस लिस्ट में 56.49 अंकों के साथ 33वां रैंक मिला है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हमीरपुर को 127वीं और सोलन की शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज को 139वीं रैंक हासिल हुई है. इस लिस्ट में सोलन की जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने भी जगह बनाई है और उसे 170वीं रैंक मिली है.

मैनेजमेंट संस्थानों की लिस्ट- इसी तरह मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स की रैकिंग लिस्ट में भी हिमाचल के दो संस्थान शामिल हैं. देश के 125 बेस्ट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में IIM Sirmaur को 98वां रैंक हासिल हुआ है. वहीं शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज को 119वां स्थान मिला है. शूलिनी यूनिवर्सिटी को फार्मेसी के टॉप 125 संस्थानों में भी 41वीं रैंकिंग मिली है.

कृषि और संबंधित क्षेत्रों से जुड़े टॉप 40 संस्थानों में दो हिमाचल के हैं. इस लिस्ट में कांगड़ा की चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय को 14वीं और सोलन जिले की डॉ. वाई. एस. परमार यूनिवर्सिटी ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री को 17वीं रैंक मिली है. इसके अलावा आर्किटेक्चर की श्रेणी में देशभर के कुल 30 संस्थानों को जगह मिली है. इनमें से हमीरपुर का एनआईटी 28वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें: NIRF India Rankings: लिस्ट में IIT मंडी, IIM सिरमौर और NIT हमीरपुर ने बनाई जगह

Last Updated : Jun 5, 2023, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.