शिमला: COVID-19 की स्थिति का जायजा देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 912 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इसके साथ ही 16 लोगों के जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं, जिनमें 5 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, अभी 11 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
इस संदर्भ में ICMR भारत सरकार की ओर से एक एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि हाइड्रोक्सी क्लोरीन उन लोगों के बचाव में उपयोगी साबित हो सकती है. जो COVID-19 पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हैं और अभी तक उनमें कोई COVID-19 बीमारी के लक्षण नहीं है.
वहीं, दूसरी ओर ऐसे स्वास्थ्य सेवा प्रदाता जो कि COVID-19 पॉजिटिव या उनके संदिग्ध COVID-19 लोगों के निकट संपर्क में आए हैं. उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए बताया कि इस दवाई के दुष्परिणाम भी हो सकते हैं. इसलिए दवाई डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लें. दवाई गलतफहमी से ना लें इसको लेने से COVID- 19 से बचाव किया जा सकता है.
आरडी धीमान ने कहा कि पूरे प्रदेश के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के उपयोग के लिए जरूरी समान जैसे कि मास्क, ग्लब्स, दवाई, सेनिटाइजर आदि भी प्रदेश स्तर पर खरीद कर विभिन्न जिलों को भेजे जा रहे हैं.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) ने लोगों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन और कर्फ्यू के आदेशों का पूरी तरह से पालन करें. अनावश्यक कारणों से घर से बाहर ना निकलें. साथ ही साथ जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: घबराएं नहीं, एहतियात बरतें, लॉकडाउन में जनता को मिलेंगी जरूरी सुविधाएं: सीएम जयराम