ETV Bharat / state

जलोड़ी जोत में मार्ग बहाल करने में जुटा NH प्रशासन, करीब 10 KM सड़क तक जमी है 3 फुट बर्फ - शिमला

एनएच-305 जलोड़ी जोत के साथ लगभग 10 किलोमीटर में 3 फुट बर्फबारी होने के कारण आउटर सिराज के लोग जिला मुख्यालय कुल्लू से कट गए हैं. ऐसे में हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

मार्ग बहाल करते एनएच प्रशासन
author img

By

Published : Feb 12, 2019, 9:12 PM IST

शिमलाः एनएच-305 जलोड़ी जोत के साथ लगभग 10 किलोमीटर में 3 फुट बर्फबारी होने के कारण आउटर सिराज के लोग जिला मुख्यालय कुल्लू से कट गए हैं. ऐसे में हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

मार्ग बहाल करते एनएच प्रशासन
मार्ग बहाल करते एनएच प्रशासन
undefined

जलोड़ी जोत में 3 फुट बर्फबारी होने के कारण कुल्लू जिला के लिए वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. जिसे बहाल करने के लिए विभाग की टीम जुट गई है. ग्रामीणों के बार-बार आग्रह करने के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है.

मार्ग बहाल करते एनएच प्रशासन
undefined

जलोड़ी मार्ग बंद होने के कारण लोगों को कुल्लू जाना असंभव हो गया है. वहीं कई लोग कुल्लू में ही रहने को मजबूर हैं. भारी बर्फबारी के चलते व मार्ग बंद होने के कारण लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं अब एनएच विभाग मार्ग बहाल करने के लिए आनी से कार्य शुरू कर दिया है और मंगलवार रात तक मार्ग को बहाल करने की उम्मीद जताई जा रही है.

बता दें कि जलोड़ी मार्ग लगभग एक महीने से बंद पड़ा है, जिस कारण सरकारी कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, व्यवसायी व अन्य लोगों को भारी नुकसान हो रहा है. इन लोगों को कुल्लू के लिए वाया मंडी होकर जाना पड़ रहा है.

वहीं एनएच एक्सीयन रामपुर पीसी नेगी ने कहा कि 10 लेबर, जेसीबी व अन्य मशीनों की सहायता से सड़क को बहाल करने में टीम जुटी है. मार्ग बहाल करने का कार्य दिन रात जारी है, ताकि कुल्लू को जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

undefined

शिमलाः एनएच-305 जलोड़ी जोत के साथ लगभग 10 किलोमीटर में 3 फुट बर्फबारी होने के कारण आउटर सिराज के लोग जिला मुख्यालय कुल्लू से कट गए हैं. ऐसे में हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

मार्ग बहाल करते एनएच प्रशासन
मार्ग बहाल करते एनएच प्रशासन
undefined

जलोड़ी जोत में 3 फुट बर्फबारी होने के कारण कुल्लू जिला के लिए वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. जिसे बहाल करने के लिए विभाग की टीम जुट गई है. ग्रामीणों के बार-बार आग्रह करने के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है.

मार्ग बहाल करते एनएच प्रशासन
undefined

जलोड़ी मार्ग बंद होने के कारण लोगों को कुल्लू जाना असंभव हो गया है. वहीं कई लोग कुल्लू में ही रहने को मजबूर हैं. भारी बर्फबारी के चलते व मार्ग बंद होने के कारण लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं अब एनएच विभाग मार्ग बहाल करने के लिए आनी से कार्य शुरू कर दिया है और मंगलवार रात तक मार्ग को बहाल करने की उम्मीद जताई जा रही है.

बता दें कि जलोड़ी मार्ग लगभग एक महीने से बंद पड़ा है, जिस कारण सरकारी कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, व्यवसायी व अन्य लोगों को भारी नुकसान हो रहा है. इन लोगों को कुल्लू के लिए वाया मंडी होकर जाना पड़ रहा है.

वहीं एनएच एक्सीयन रामपुर पीसी नेगी ने कहा कि 10 लेबर, जेसीबी व अन्य मशीनों की सहायता से सड़क को बहाल करने में टीम जुटी है. मार्ग बहाल करने का कार्य दिन रात जारी है, ताकि कुल्लू को जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

undefined
एनएच 305 को बहाल करने में जुटी विभाग की टीम
आज रात तक जलोड़ी जोत को बहाल करने की संभावना 
हजारों लोगों को मिलेगा लाभ 
रामपुर बुशहर, 12 फरवरी मीनाक्षी 
एनएच 305 जलोड़ी जोत के साथ लगभग 10 किलोमीटर में 3 फुट बर्फबारी होने के कारण आउटर सीराज के लोग अपने मुख्यालय जिला कुल्लू से कट गए है। ऐसे में हजारों की संख्या में लोग परेशानी का सामना कर रहे है।  जलोड़ी जोत में 3 फुट बर्फबारी होने के कारण कुल्लू जिला के लिए वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। जिसे बहाल करने के लिए विभाग की टीम जुट गई है। यहां के ग्रामीण ने प्रशासन से बार-बार गुहार लगाई है कि जलोड़ी जो मार्ग को बहाल किया जाए यहां से कुल्लू जिला के लिए जाना असंभव हो गया है। कई लोग कुल्लू में ही रहने पर मजबूर हो रहे है। अपने घर नहीं आ पा रहे है। जिसको देखते हुए एनएच विभाग ने अपना कार्य आनी से शुरू कर दिया है और आज रात तक बहाल करने की उम्मीद जताई जा रही है। ह मार्ग लगभग एक महिने से बंद पड़ा हुंआ है। जिससे सरकारी कर्मचारियों , स्कूली बच्चों व्यवारियों व अन्य को भारी नुकसान हो रहा है। इन लोगों को कुल्लू  के लिए वाया मंडी होकर जाना पड़ रहा है। 
एनएच एक्सीयन रामपुर पीसी नेगी ने कहा कि 10 लैबर, जेसीबी व अन्य मशिनों की सहायता से सड़क को बहाल करने में टीम जुटी हुई है। रात दिन कार्य कर रही है ताकि कुल्लू को जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। 


बाईट : एनएच एक्सीयन रामपुर पीसी नेगी 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.