शिमलाः एनएच-305 जलोड़ी जोत के साथ लगभग 10 किलोमीटर में 3 फुट बर्फबारी होने के कारण आउटर सिराज के लोग जिला मुख्यालय कुल्लू से कट गए हैं. ऐसे में हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
जलोड़ी जोत में 3 फुट बर्फबारी होने के कारण कुल्लू जिला के लिए वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. जिसे बहाल करने के लिए विभाग की टीम जुट गई है. ग्रामीणों के बार-बार आग्रह करने के बाद अब प्रशासन हरकत में आया है.
जलोड़ी मार्ग बंद होने के कारण लोगों को कुल्लू जाना असंभव हो गया है. वहीं कई लोग कुल्लू में ही रहने को मजबूर हैं. भारी बर्फबारी के चलते व मार्ग बंद होने के कारण लोग अपने घरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. वहीं अब एनएच विभाग मार्ग बहाल करने के लिए आनी से कार्य शुरू कर दिया है और मंगलवार रात तक मार्ग को बहाल करने की उम्मीद जताई जा रही है.
बता दें कि जलोड़ी मार्ग लगभग एक महीने से बंद पड़ा है, जिस कारण सरकारी कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, व्यवसायी व अन्य लोगों को भारी नुकसान हो रहा है. इन लोगों को कुल्लू के लिए वाया मंडी होकर जाना पड़ रहा है.
वहीं एनएच एक्सीयन रामपुर पीसी नेगी ने कहा कि 10 लेबर, जेसीबी व अन्य मशीनों की सहायता से सड़क को बहाल करने में टीम जुटी है. मार्ग बहाल करने का कार्य दिन रात जारी है, ताकि कुल्लू को जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.