रामपुर: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में दो दिन लगातार भारी बर्फबारी के कारण नारकंडा से ओडी तक एनएच-05 पूरी तरह से बंद हो चुका है. एनएच पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हैं. वहीं, तीसरे दिन भी एनएच-05 को बहाल नहीं किया जा सका है.
बता दें कि लोक निर्माण विभाग की टीम ने एनएच-05 को वन-वे कर दिया है. सड़क से बर्फ पूरी तरह से हटा दी गई है, लेकिन प्रशासन ने मार्ग से बड़े वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं दी हैं.
वहीं, बड़े वाहनों को बसंतपुर से होकर गुजरना पड़ रहा हैं. वहीं प्रशासन का कहना है कि सोमवार को मौसम साफ रहा तो एनएच-05 पर वाहनों की आवाजाही को बहाल कर दिया जाएगा,जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी. वहीं पर्यटकों को लंबे रूट से जाने की जरूरत भी नहीं होगी.
बता दें कि छोटे वाहनों के लिए शिमला से नारकंडा मार्ग बहाल है और छोटे वाहनों को इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ रहा हैं.