- सीएम जयराम ठाकुर हुए क्वारंटाइन
मनाली में सीएम सीएम जयराम किसी कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद को होम क्वारंटाइन किया है. मुख्यमंत्री तीन दिन के लिए अपने सरकारी आवास ओक ओवर में ही होम क्वारंटाइन में रहेंगे. तीन दिनों के लिए मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं.
- हाथरस मामले में दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
हाथरस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में ट्रायल को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग के साथ दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी. याचिका में कहा गया है कि हाथरस मामले की जांच या तो सीबीआई से या फिर एसआईटी के जरिए की जाए.
- पटियाला में राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की संयुक्त प्रेस वार्ता
केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कृषि बिलों का पंजाब में लगातार विरोध हो रहा है, वहीं कांग्रेस भी इसके विरोध में मुखर है. आज सुबह 11 बजे पटियाला में राहुल गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की संयुक्त प्रेस वार्ता होगी. इसमें वे कृषि बिलों के मुद्दे पर बात कर सकते हैं.
- बिहार चुनाव: एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान आज संभव
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच सीटों का बंटवारा आज हो सकता है. इसी बीच बिहार बीजेपी के बड़े नेता पटना लौट आए हैं.
- MP उपचुनाव: बीजेपी जारी कर सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी आज प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर सकती है.
- जापान के दो दिवसीय दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर आज जापान की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. वे जापान की राजधानी टोक्यो में चतुर्भुज सुरक्षा संवाद की दूसरी मंत्रीस्तरीय वार्ता में शामिल होंगे. हालांकि पहले से निर्धारित योजना के अनुसार मंगोलिया और दक्षिण कोरिया का दौरा टल गया है.
- हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन
यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे अब 02810/02809 हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी स्पेशल और 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन को प्रतिदिन चलाएगा. यह दोनों ट्रेन अभी सप्ताह में तीन दिन ही चल रहीं थीं. इसी के साथ रेलवे ने दोनों ट्रेन का ठहराव टाटा नगर स्टेशन पर कर दिया है. मंगलवार यानी 6 अक्टूबर से मुंबई स्पेशल टाटानगर स्टेशन पर रुकने लगेगी.
- बिलासपुर में कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में प्रदर्शन
किसान विरोधी कानून के खिलाफ आज बिलासपुर में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की अध्यक्षता में आयोजित होगा कार्यक्रम.
- तीसा दौरे पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री
कृषि कानून के विरोध में हिमाचल में कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तीसा में होगा कार्यक्रम.
- तीसा दौरे पर मंत्री वीरेंद्र कंवर
पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर आज रहेंगे तीसा दौरे पर. विभिन्न कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.
- IPL-2020 में आज MI और RR का मुकाबला
आईपीएल में आज मुम्बई इंडियंस (MI) और राजस्थान रायल्स (RR) आमने सामने होंगे. प्वाइंट टेबल में जहां MI जहां 2nd वहीं RR 5th स्थान पर है. ये मुकाबला शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.