बस किराया में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
बस किराया में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करेगी. सोमवार को हिमाचल कैबिनेट की बैठक में सरकार ने 25 फीसदी बस किराया बढ़ाने की मंजूरी दी थी.
राजस्थान HC में आज फिर सुनवाई
राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट गुट की लड़ाई राजनीतिक के साथ-साथ कानूनी मोर्चे पर भी लड़ी जा रही है. आज फिर इस मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. पायलट की ओर से मुकुल रोहतगी पैरवी करेंगे.
देवस्थानम बोर्ड मामले में आज आएगा अहम फैसला
बदरी-केदारनाथ मंदिर समेत 51 अन्य मंदिरों को देवस्थानम बोर्ड के तहत शामिल करने के मामले पर आज नैनीताल हाई कोर्ट में बड़ा फैसला आ सकता है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने पिछली सुनवाई के दौरान फैसला सुरक्षित रखा था.
सोशल मीडिया बैन के फैसले को चुनौती वाली याचिका पर सुनवाई
सेना के अफसरों और जवानों के लिए सोशल मीडिया पर पाबंदी के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट. हाल ही में सेना के जवान ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर पाबंदी के खिलाफ हाई कोर्ट से याचिका दाखिल की थी.
वृंदा करात की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई
सीपीएम नेता वृंदा करात की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में आज हो सकती है सुनवाई. सीपीएम नेता ने दिल्ली के दंगों के मामलों में गिरफ्तार हुए लोगों की सूची सार्वजनिक करने को लेकर हाई कोर्ट में अपील की थी.
भोपाल में RSS की तीन दिवसीय बैठक आज से
भोपाल स्थित शारदा विहार मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय बैठक प्रारंभ होने जा रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित लगभग 20 प्रचारक सोमवार रात तक भोपाल पहुंच गए हैं.
गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में आज से सावन की शुरुआत
गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में आज से सावन का महीना शुरू हो रहा है. इन क्षेत्रों में शिवजी के 12 में से 7 ज्योतिर्लिंग हैं. महाराष्ट्र में घृष्णेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर ये तीन ज्योतिर्लिंग है. गुजरात में सोमनाथ और नागेश्वर ये दो ज्योतिर्लिंग है. दक्षिण भारत में एक रामेश्वरम् ज्योतिर्लिंग है. आंध्र प्रदेश में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग है.