- भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दिल्ली वापस लौटेंगे
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दिल्ली वापस लौटेंगे. बता दें कि नड्डा बीमार पिता का हाल जानने के लिए सोमवार को बिलासपुर आए थे. मंगलवार को उन्होंने विजयपुर स्थित मतदान केंद्र में मतदान भी किया, जिसको बाद आज दिल्ली वापस लौट जाएंगें.
- प्लानिंग डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे मुख्यमंत्री
प्लानिंग डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग आज शिमला में होगी. ये मीटिंग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सुबह करीब 11 बजे शुरू होगी.
- शिमला शहर में नगर निगम ने किए स्वच्छ एटीएम स्थापित, आज किया जाएगा ट्रायल
शिमला शहर में नगर निगम की ओर से स्वच्छ एटीएम स्थापित किए गए हैं, जिसका ट्रायल किया जाएगा.
- SC में ट्रैक्टर रैली के मामले पर होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट आज किसानों की 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली के मामले पर सुनवाई करेगा. शीर्ष कोर्ट ने सोमवार को रैली रोकने संबंधी दिल्ली की मांग वाली याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी थी. कोर्ट ने कहा था कि ये पुलिस के ऊपर है कि वो इसकी अनुमति देती है या नहीं.
- पीएम मोदी उत्तर प्रदेश में 6.1 लाख लाभार्थियों को लगभग 2 हजार 691 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देगें
पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश में 6.1 लाख लाभार्थियों के लिए लगभग 2 हजार 691 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता जारी करेंगे, प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत ये राशि डाली जाएगी.
- आज बांग्लादेश भेजी जाएंगी कोविशील्ड की 20 लाख मुफ्त डोज
भारत अपने देश में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सिनेशन कार्यक्रम शुरू कर चुका है. इसी क्रम में बुधवार को बांग्लादेश को 20 लाख मुफ्त वैक्सीन डोज भेजी जाएंगी. ये वैक्सीन डोज सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड की होंगी.
- जोधपुर के आसमान में राफेल की उड़ान
देश के सबसे घातक योद्धा राफेल की आसमान में उड़ान शुरू हो चुकी है. बुधवार से भारत और फ्रांस की वायुसेना संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू कर रही है. एक्स डेजर्ट नाइट-21 नाम से शुरू होने वाला यह युद्धाभ्यास 24 जनवरी तक चलेगा.
- किसान संगठनों और सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत
किसान संगठनों के साथ केंद्र सरकार की बैठक 20 जनवरी को होगी यह बैठक दोपहर 2 बजे विज्ञान भवन में होगी. केंद्र ने कहा है कि दोनों पक्ष जल्द से जल्द गतिरोध सुलझाना चाहते हैं लेकिन अलग विचारधारा के लोगों के शामिल होने की वजह से इसमें देरी हो रही है.
- आज से शुरू होगा भारत और फ्रांस का संयुक्त युद्धाभ्यास
देश के सबसे घातक योद्धा राफेल की आसमान में उड़ान शुरू हो चुकी है. बुधवार से भारत और फ्रांस की वायुसेना संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू कर रही है. एक्स डेजर्ट नाइट-21 नाम से शुरू होने वाला यह युद्धाभ्यास 24 जनवरी तक चलेगा.
- आज प्रकाश पर्व का अंतिम दिन
नववर्ष 2021 में सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती 20 जनवरी यानी आज है. हिन्दी कैलेंडर के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में हुआ था. राजधानी में दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 354वां प्रकाशपर्व धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.