भाजपा का घोषणापत्र आज: भाजपा का चुनाव घोषणापत्र आज जारी होगा. इसे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर बाद ढाई बजे पीटरहॉफ शिमला में लांच करेंगे. किसानों-बागवानों, महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों समेत तमाम वर्गों को घोषणापत्र में शामिल करने पर फोकस रहेगा. वहीं, जेपी नड्डा कई चुनावी जनसभाओं को भी आज संबोधित करेंगे.
हिमाचल में प्रियंका की रैली: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के नगरोटा बगवां में चुनावी जनसभा करेंगी. जनसभा के लिए प्रियंका गांधी शिमला से ही नगरोटा जाएंगी.
नितिन गडकरी का हिमाचल दौरा: आज जिला बिलासपुर के झंडूता विधानसभा क्षेत्र के सभा स्थल बरठीं में जनसभा करेंगे. इसके बाद कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में सभा स्थल मटौर में रैली करेंगे.
योगी भी पहुंचेंगे हिमाचल: यूपी सीएम और भाजपा के स्टार कैंपेनर योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे कांगड़ा जिले की ज्वाली विधानसभा और फिर दोपहर 1 बजे कांगड़ा जिले की ही ज्वालामुखी सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद योगी बिलासपुर जिले की घुमारवीं विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे.
देव उठनी एकादशी: आज देवउठनी एकादशी पर समाप्त हो रहा है भगवान विष्णु का शयन काल. आज से ही विवाह और अन्य मांगलिक कार्य आरंभ होंगे. इस दिन से भगवान विष्णु अपना कार्यभार संभालते हैं और इस दिन संध्याकाल में द्वादशी तिथि लग रही है जिसमें तुलसी विवाह किया जाता है.
T-20 World Cup: आज न्यूजीलैंड को ग्रुप 1 में अपना अगला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड के 7 अंक हो जाएंगे. न्यूजीलैंड का नेट रनरेट अभी +2.233 है और आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद इस रनरेट में और उछाल आएगा. ऐसे में ग्रुप 1 की प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ना बहुत मुश्किल है.