आज रिज मैदान पर होगा पूर्ण राजयत्व का स्वर्ण जयंती समारोह
पूर्ण राजयत्व का स्वर्ण जयंती समारोह आज रिज मैदान पर आयोजित किया जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अनुराग ठकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कई नेता मौजूद रहेंगे .
पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती पर कांग्रेस निकलेगी मार्च
पूर्ण राज्यत्व दिवस की स्वर्ण जयंती पर कांग्रेस शेरे पंजाब से लेकर रिज मैदान तक मार्च निकलेगी, रिज पर इंदिरा गांधी और डॉ. परमार की प्रतिमा पर अर्पित करेगी श्रद्धा सुमन.
पांवटा साहिब से कई किसान दिल्ली के लिए करेंगे कूच
पांवटा साहिब से कई किसान दिल्ली में हो रही ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए कूच करेंगे.
दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) का ऑनलाइन दावोस एजेंडा शिखर सम्मेलन आज से होगा. इसमें नरेंद्र सिंह तोमर, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान समेंत मुकेश अंबानी और आनंद महिंद्रा जैसे शीर्ष कारोबारी भी इसमें भाग लेंगे. दावोस एजेंडा का आयोजन 25 जनवरी से 29 जनवरी तक होने वाला है.
आज मनाया जाएगा मतदाता दिवस
आज देश भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर देश भर में मतदाताओं को जागरूकता के कई कार्यक्रम किए जाएगे. बता दें राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है.
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद करेंगे. कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से होगा, जिसमें देश भर से बाल पुरस्कार विजेताओं शामिल होंगे. कार्यक्रम को आयोजन दोपहर 12 बजे से किया जाएगा.
ई-इपिक की शुरूआत करेंगा चुनाव आयोग
देश के मतदाताओं को मतदाता दिवस के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी एप (ई-इपिक) का उपहार मिलेगा. इसकी मदद से मतदाता पहचान पत्र को डिजिटल रूप में रखा जा सकेगा.