आज से संसद का मानसून सत्र
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. इस बार लोकसभा और राज्यसभा दो पालियों में चलेंगीं, रोजाना सुबह 9 बजे से 1 बजे तक राज्यसभा का सत्र चलेगा, उसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक लोकसभा का सत्र का संचालन होगा.
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज छठा दिन
हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र का आज छठा दिन है. आज भी सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है, विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है.
एसएफआई अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर करेगी प्रदर्शन
एसएफआई आज अपनी मांगों को लेकर हिमाचल विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेगी.
BJP का 'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम
पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज से BJP का 'सेवा सप्ताह' कार्यक्रम, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के गौतमबुधनगर से करेंगे कार्यक्रम की शुरूआत.
उमर खालिद की कोर्ट में पेशी
दिल्ली दंगा मामले में कथित भूमिका के आरोप में पुलिस ने रविवार देर रात जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को 11 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू
कोरोना माहमारी के बीच दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र आज. विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
DTC बसों में मोबाइल टिकट ऐप का ट्रायल
आज दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों के टिकट मोबाइल ऐप से बुक करने का ट्रायल शुरू होगा. कोरोना संक्रमण के चलते ये फैसला लिया गया है.
चुनाव आयोग की टीम आज पहुंचेगी पटना
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम आज पटना पहुंचेगी. बता दें कि राज्य में अगले दो महीने के अंदर चुनाव होने हैं.
ट्रक मालिक करेंगे हड़ताल
बिहार में ट्रक मालिक अपनी मांगों को लेकर आज हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा.
मेट्रो रेल सेवा आज से बहाल
कोलकाता में मेट्रो रेल सेवा आज से बहाल हो रही है. हालांकि, मेट्रो सेवा रविवार को बंद रहेगी. उस दिन ट्रेनों और स्टेशनों को सेनिटाइज किया जाएगा.