सुशांत केस को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को फैसला सुनाएगा. कोर्ट एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती की अर्जी पर आज 11 बजे फैसला सुनाएगा. जस्टिस हृषीकेश राय की एकल जज पीठ फैसला सुनाएगी. बता दें कि रिया के खिलाफ बिहार में केस दर्ज कराया गया है. इसे मुंबई ट्रांसफर कराने के लिए रिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.
संसदीय स्थायी समिति कोविड-19 को लेकर करेगी बैठक
गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति बुधवार को कोविड-19 की स्थिति और देश में इसके प्रबंधन को लेकर चर्चा करेगी. समिति स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों और एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया से मामले में चर्चा करेगी.
एसएमसी शिक्षकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में एसएमसी अध्यापकों की सेवाएं समाप्त करने के फैसले को लेकर एसएमसी शिक्षकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस शिमला में आज. बता दें कि हाईकोर्ट ने बीते दिनों 2630 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने का फैसला सुनाया था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे पीसीसी चीफ राठौर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर बुधवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
शहीद जवान प्रशांत ठाकुर को अंतिम विदाई आज
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सोमवार को आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए हिमाचल के जवान प्रशांत ठाकुर का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव ठाक्कर गवाना पहुंचेगा. यहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. प्रशांत 24 साल के थे. पांच साल पहले वो सेना की 18 जीडीआर कंपनी में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे.
नौसेना का तीन दिवसीय कमांडर्स सम्मेलन का आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ तनाव के बीच आज से दिल्ली में भारतीय नौसेना का तीन दिवसीय कमांडर्स सम्मेलन शुरू होगा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस सम्मेलन की शुरुआत करेंगे. सम्मेलन में सीडीएस जनरल विपिन रावत भी मौजूद रहेंगे. इस सम्मेलन में सेना के बाकी दो अंगों के साथ तालमेल मजबूत करने और नौसेना में संगठनात्मक पुनर्गठन पर चर्चा होगी.
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की जयंती आज
आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकरदयाल शर्मा की जयंती है. वे भारत के 9वें राष्ट्रपति थे. उनका जन्म 19 अगस्त 1918 को भोपाल में हुआ था. डॉ. शर्मा एक महान पत्रकार भी थे, जिन्होंने साहित्य, इतिहास आदि अनेकों विषय में लिखा था, साथ ही स्वतंत्रता की लड़ाई में भी सक्रिय रहे थे.
दुबई में फंसे 130 यात्रियों को लेकर दूसरी चार्टर्ड उड़ान आज
कोविड-19 महामारी की वजह से दुबई में फंसे 130 यात्रियों को लेकर दूसरी चार्टर्ड उड़ान आज यहां पहुंचेगी. प्रायोजकों ने बताया कि इंडिगो की उड़ान बुधवार सुबह दुबई हवाईअड्डे से रवाना होगी और दोपहर बाद कोलकाता पहुंचेगी.
आज मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पूरे प्रदेश में 24 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई.
विशेष विमान से मुंबई लाया जाएगा पंडित जसराज का पार्थिव शरीर
आज यानी बुधवार को विशेष विमान से मुंबई लाया जाएगा पंडित जसराज का पार्थिव शरीर. विले पार्ले में होगा अंतिम पंडित जी का अंतिम संस्कार. पंडित जसराज का सोमवार को न्यू जर्सी में निधन हो गया था. वह 90 साल के थे. संगीत की दुनिया में 80 साल से ज्यादा बिताने वाले पंडित जसराज को पद्म विभूषण समेत कई प्रमुख पुरस्कारों से सम्मानित किए गया था.
एयरपोर्ट के निजीकरण के लिए आज रखा जाएगा प्रस्ताव
नागरिक उड्डयन मंत्रालय, केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष हवाई अड्डों के निजीकरण के लिए एक प्रस्ताव रखेगा. इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल और आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक आज सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री निवास, नई दिल्ली में 7 लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित की जाएगी.
भारतीय हॉकी टीमें आज से शुरू करेंगी अपनी ट्रेनिंग
भारतीय पुरुष एवं महिला हॉकी टीमें 14 दिन का क्वारंटाइन पूरा करने के बाद आज से बेंगलुरु स्थित साई सेंटर में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगी. इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की जाएगी.