सीएम जयराम आज अपने आवास से हिम हल्दी दूध का करेंगे शुभारंभ
सीएम जयराम ठाकुर आज अपने आवास से हिम हल्दी दूध का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर सीएम विभिन्न जिलों के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे.
![CM Jairam Thakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8385695_cmjairam.jpg)
युवा कांग्रेस ने शुरु किया सदस्यता अभियान
युवा कांग्रेस ने सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है. 6 सितंबर तक ये अभियान चलेगा. इसके तहत ऑनलाइन ही सदस्य बनाए जा रहे हैं.
![Youth congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8385695_congress.jpg)
कोरोना संकट के चलते हमीरपुर पुलिस अधीक्षक ने शुरू की ई-सुनवाई
कोरोना संकट के चलते हमीरपुर पुलिस अधीक्षक ने ई-सुनवाई शुरू की है. इसके तहत लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिकायतें कर पाएंगे.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आर्मी हॉस्पिटल के मुताबिक सर्जरी के बाद भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, उनकी सेहत में किसी तरह का कोई सुधार नहीं दिख रहा है. उन्हें अभी वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही रखा गया है.
![Former President Pranab Mukherjee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8385695_pranabmukherji.png)
वैक्सीन खरीदी को लेकर नीति आयोग की बैठक आज
कोविड-19 टीके की खरीद एवं प्राथमिकता वाले समूहों को इसे लगाने के नैतिक पहलुओं पर विचार करने के लिए नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल की अध्यक्षता वाली विशेषज्ञ समिति आज बैठक करेगी. टीका प्रबंधन पर बनी समिति राज्य सरकारों एवं टीका निर्माताओं समेत सभी हितधारकों के साथ बातचीत करेगी.
![NITI Aayog meeting to purchase vaccine today](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8385695_vaccine.png)
नेपाल- भारत की 10 सीमाएं आज से हो सकती हैं बंद
कोरोना महामारी के बीच नेपाल ने भारत से लगी 10 सीमाओं को बंद कर दिया है, जिसके बाद महज 10 सीमाएं ही खुली रहेंगी. इसके साथ ही संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सरकार ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध लगा दिया है.
![Nepal India border](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8385695_nepalborder.png)
सीएम अशोक गहलोत आज जाएंगे जोधपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जैसलमेर से विशेष विमान से जोधपुर जाएंगे, जहां देचु में हुई 11 पाक विस्थापित हिंदुओं की आकस्मिक मौत पर गंगाणा पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे.
![CM Ashok Gehlot](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8385695_ashokgahlot.png)
जेल के बाहर से आएगा आसाराम का खाना
आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को जेल से बाहर के निजी स्त्रोत से खाना मंगवाने की अनुमति राजस्थान हाईकोर्ट ने दी है. आसाराम की ओर से पेश आवेदन में कहा गया था कि अपीलार्थी के बुढ़ापे और मेडिकल कंडीशन को देखते हुए जेल का खाना उसके लिए अपचनीय और स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालने वाला है.
![Asaram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8385695_aasaram.jpg)
कैंसर पीड़ित संजय दत्त आज जा सकते हैं अमेरिका
फिल्म अभिनेता संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं. उनको थर्ड स्टेज का लंग कैंसर है. संभावना जताई जा रही है कि, आज ही इलाज के लिए संजय अमेरिका जा सकते हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा, 'मेरे दोस्तों, चिकित्सा उपचार के लिए मैं कुछ दिनों के लिए अपने काम से ब्रेक ले रहा हूं.
![Sanjay Dutt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8385695_sanjay.png)
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस आज
पूरे विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस’ आज मनाया जा रहा है. भारत में 12 जनवरी को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाया जाता है. दरअसल संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 17 दिसम्बर, 1999 को युवा विश्व सम्मलेन के दौरान की गई सिफारिशों को मानते हुए 54/120 प्रस्ताव पारित किया गया, प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी. पहली बार सन 2000 में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन आरम्भ किया गया था.
![International youth day](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8385695_youth-day.jpg)
नैनीताल HC में निशुल्क बिजली देने के मामले में होगी सुनवाई
उत्तराखंड में विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों को निशुल्क दी जाने वाली बिजली के मामले पर आज नैनीताल हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि देहरादून की आरटीआई क्लब की ओर से विद्युत कर्मचारियों व अधिकारियों को निशुल्क दी जाने वाली बिजली को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है.
![Nainital High Court](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8385695_nainitaalhc.jpg)
कुमाऊं दौरे पर रहेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों प्रदेश भ्रमण पर हैं. इसी कड़ी में आज हरदा कुमाऊं मंडल के तहत अल्मोड़ा पहुंचेंगे, जहां जागेश्वर विधानसभा के ध्याड़ी और दन्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे.
![Harish Rawat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8385695_harishrawat.jpg)