योगी आदित्यनाथ जाएंगे आयोध्या
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या जाएंगे. यहां पर सीएम योगी राम मंदिर के भूमिपूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल आज करेंगे बुराड़ी में नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन
शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बुराड़ी में नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. यहां 450 बेड पर कोरोना मरीजों का इलाज पर शुरू होगा.
राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
विधानसभा सत्र बुलाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई कांग्रेस नेता भी प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. इस दौरान जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा जाएगा.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सचिवालय में कोविड और डेंगू को लेकर करेंगे बैठक
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सचिवालय में कोविड और डेंगू को लेकर बैठक करेंगे. साथ ही कोरोना की स्थिति का जायजा लेगें. बता दें कि उत्तराखंड में अब तक 5,717 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिसमें से 62 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अभी भी 2176 एक्टिव केस हैं.
आज मनाया जाएगा नाग पंचमी का पर्व
आज नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा. बता दें कि नाग पंचमी का पर्व सावन माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है.
देहरादून और हरिद्वार समेत चार जिलों में आज रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल में शनिवार और रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
रिकांगपिओ में प्रशासन आज कर सकता है लोगों के रैंडम टेस्ट
रिकांगपिओ में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद प्रशासन आज बाजार के लोगों के रैंडम टेस्ट कर सकता है.