जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर: हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं. आज उनकी मुलाकात कई केंद्रीय मंत्रियों से होना है. वहीं, पीएम मोदी से मिलने का समय भी मांगा गया है.
भाजपा संसदीय दल की बैठक: भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक सुबह 9.30 बजे से होगी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इससे पहले 14 दिसंबर को भी भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई थी.
संसद में होगा मिलेट्स स्पेशल भोज: आज दिल्ली संसद परिसर में कृषि मंत्रालय की ओर से सभी सांसदों के लिए मिलेट्स स्पेशल भोज का आयोजन किया जा रहा है. भारत की अगुवाई में साल 2023 में विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष मनाया जाएगा.
महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल बैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में आज से मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि महाकाल लोक में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध नहीं रहेगा. महाकालेश्वर मंदिर परिसर में कई बार फिल्मी गानों पर रील बनाने और विवादित फोटो खींचने के मामले सामने आ चुके हैं, जिसके चलते मंदिर समिति ने मोबाइल बैन करने का फैसला किया है.
अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस: हर वर्ष 20 दिसंबर को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने एकता का संदेश देने के लिए 20 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानव एकता दिवस घोषित किया है. इसका मुख्य लक्ष्य संबद्ध देशों को गरीबी को कम करने के लिए गरीबों के सार्वभौमिक मूल्यों को पहचानना और स्वतंत्र राज्यों द्वारा हस्ताक्षरित के रूप में इसके प्रतिरूपों को तैयार करना है.