BJP की महत्वपूर्ण बैठक: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आज पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें 2024 के आम चुनाव के लिए सभी राज्यों से पार्टी के सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आज वर्चुअली संबोधित करने की संभावना है.
शीतकालीन सत्र पर सर्वदलीय बैठक: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान होने वाले विधायी कार्यों व अहम मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इसके लिए लोकसभा व राज्यसभा में राजनीतिक दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा है. बैठक सुबह 11 बजे संसद के लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी.
भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान के झालावाड़ जिले में रहेगी. भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 18-19 दिसंबर तक चलेगी. भारत जोड़ो लगभग 15 दिनों तक राजस्थान में रहेगी और कुल 7 जिलों को कवर करेगी. राजस्थान में कुल 520 किमी तक यह यात्रा जाएगी.
दिल्ली AIIMS की ऑनलाइन सेवा सुचारू: आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स में कई दिनों से बाधित ऑनलाइन सेवाएं सुचारू होंगी. सर्वर डाउन होने के कारण कई दिनों से आनलाइन सेवाएं बाधित चल रही हैं. बता दें कि 23 नवंबर को रैंसमवेयर के हमले से दिल्ली एम्स का सर्वर हैक हो गया था, तब से ओपीडी और लैबोरेटरी सहित सभी अस्पताल सेवाएं मैनुअल मोड पर चल रही हैं.
FIFA World Cup 2022: कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में नॉकआउट मुकाबलों का दौर भी शुरू हो चुका है. नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले के साथ शुरू हुई है. आज ब्राजील बनाम साउथ कोरिया (रात 12.30 बजे) और मोरक्को बनाम स्पेन (रात 8.30 बजे) का मैच होगा.
IND A vs BAN A मैच: भारत ए का सामना आज अनौपचारिक टेस्ट में बांग्लादेश ए से होगा. पहला चार दिवसीय टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था.