आज कोरोना से निपटने के लिए मॉक ड्रिल: कोराना से जीतने के लिए आज हिमाचल सहित देश के सरकारी अस्पतावों में मॉक ड्रिल होगी. केंद्र ने राज्यों को इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर रखी है.
हिमाचल में मौसम शुष्क बना रहेगा: हिमाचल में आज मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कल यानी 28 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. 29 दिसंबर से मौसम में बदलाव होगा.
सियोम नदी पर स्टील ब्रिज सियोम का लोकार्पणः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ब्रह्मांक परियोजना के तहत अरुणाचल प्रदेश के अलोंग-यिंगकिओंग रोड में सियोम नदी पर बने 100 मीटर लंबा स्टील ब्रिज सियोम समेत 27 अन्य परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
मदर डेयरी दूध के बढ़ेंगे के दामः मदर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. 27 दिसंबर आज से मदर डेयरी के दूध के दाम बढ़ने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मदर डेयरी के दूध के दाम 2 रुपए महंगा मिलेगा. हालांकि, गाय के दूध और टोकन दूध के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट करेंगी ज्वाइनिंगः देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट सानिया मिर्जा 27 दिसंबर यानी आज बतौर पायलट पुणे में ज्वाइन करेंगी. सानिया उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के छोटे से गांव की रहने वाली है. वो टीवी मैकेनिक की बेटी हैं.
Redmi K60 सीरीज होगी लॉन्चः Xiaomi कंपनी आज Redmi K60 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. हालांकि, कंपनी इस सीरीज को पहले चीन में पेश करेगी और उसके बाद अन्य देशों में यह फोन उपलब्ध होंगे.