ETV Bharat / state

सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन से रामपुर का भी हुआ भारी नुकसान: CM जयराम - सीएम जयराम ठाकुर

रामपुर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों, प्रधानों और उप-प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम जयराम से शिमला में मुलाकात की. इस दौरान 15 लोग सीएम जयराम की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

Jairam thakur
Jairam thakur
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:15 PM IST

शिमला: स्व. रामस्वरूप शर्मा के निधन से मंडी जिला और रामपुर क्षेत्र के लोगों को बड़ा नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सचिवालय के सम्वाद कक्ष से रामपुर विधानसभा की ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों, प्रधानों और उप-प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए यह बात कही.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने वर्तमान सरकार को भरपूर सहयोग दिया है, जो हाल ही में हुए पंचायती राज चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत से साबित हुआ है. प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक क्षेत्र के संतुलित विकास और जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और विशेषकर उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो अभी तक किन्हीं कारणों से विकास के मामले में पीछे रह गए थे.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि कोरोना महामारी ने राज्य की आर्थिकी पर विपरीत प्रभाव डाला है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस संकट के समय में भी प्रदेश के विकास की गति को निर्बाध रूप से जारी रखा है. उन्होंने प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 3500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए और आधारशिलाएं रखीं. उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए वर्चुअल माध्यम से करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की गई हैं.

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 15 लोग बीजेपी में शामिल

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में रामपुर क्षेत्र के 15 प्रधान, उप-प्रधान और वार्ड सदस्य भाजपा में शामिल हुए. इनमें प्रधान अमृत मेहता, निशा देवी, संतोष कुमार, निशा देवी और उप-प्रधान राजेश्वर कायथ, कमलेश और पदम दास तथा वार्ड सदस्य गोपी चंद, रोशन, कपिल, राजेन्द्र, प्रोमिला, सुनीता और बीडीसी सदस्य मंगत राम, टीआर आजाद आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 1 हफ्ते में 400 से ज्यादा पॉजिटिव केस दर्ज

शिमला: स्व. रामस्वरूप शर्मा के निधन से मंडी जिला और रामपुर क्षेत्र के लोगों को बड़ा नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सचिवालय के सम्वाद कक्ष से रामपुर विधानसभा की ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों, प्रधानों और उप-प्रधानों के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए यह बात कही.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने वर्तमान सरकार को भरपूर सहयोग दिया है, जो हाल ही में हुए पंचायती राज चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों की जीत से साबित हुआ है. प्रदेश सरकार राज्य के प्रत्येक क्षेत्र के संतुलित विकास और जन कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और विशेषकर उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो अभी तक किन्हीं कारणों से विकास के मामले में पीछे रह गए थे.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि कोरोना महामारी ने राज्य की आर्थिकी पर विपरीत प्रभाव डाला है, लेकिन प्रदेश सरकार ने इस संकट के समय में भी प्रदेश के विकास की गति को निर्बाध रूप से जारी रखा है. उन्होंने प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 3500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए और आधारशिलाएं रखीं. उन्होंने कहा कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए वर्चुअल माध्यम से करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित की गई हैं.

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 15 लोग बीजेपी में शामिल

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में रामपुर क्षेत्र के 15 प्रधान, उप-प्रधान और वार्ड सदस्य भाजपा में शामिल हुए. इनमें प्रधान अमृत मेहता, निशा देवी, संतोष कुमार, निशा देवी और उप-प्रधान राजेश्वर कायथ, कमलेश और पदम दास तथा वार्ड सदस्य गोपी चंद, रोशन, कपिल, राजेन्द्र, प्रोमिला, सुनीता और बीडीसी सदस्य मंगत राम, टीआर आजाद आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: ऊना में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 1 हफ्ते में 400 से ज्यादा पॉजिटिव केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.