ETV Bharat / state

बर्फबारी के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 5 बंद, वाहनों की आवाजाही बाधित - himachal news

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार देर रात हुई बर्फबारी के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-5 आवाजाही बाधित है. बर्फबारी से किसानों और बागवानों के चहेरे भी खिल गए हैं. इस बर्फबारी से सेब के पौधों में कई बीमारियां खत्म होंगी.

बर्फबारी
बर्फबारी
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 1:55 PM IST

ठियोग: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अपनी करवट बदल दी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार देर रात हुई बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पारा गिरने से प्रदेश में ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. रविवार देर रात राजधानी शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे क्रिसमस और नववर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में शिमला आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए.

राष्ट्रीय राजमार्ग-5 हुआ बंद

वहीं, ऊपरी शिमला के ठियोग, कुफरी, नारकंडा और खड़ापत्थर में बर्फबारी के चलते सड़कें बंद हो गई है. पर्यटन स्थल कुफरी में 5 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि नारकंडा में 3 और ठियोग में 4 इंच बर्फबारी हुई है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बर्फबारी के चलते बंद हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट

तापमान में भारी गिरावट

जिला प्रशासन ने लोगों को वाहन न चलाने की हिदायत जारी की है. सड़क पर फिसलन के चलते बर्फ को हटाने का काम जारी. मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है और लोग ठंड के चलते घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए हैं.

किसानों और बागवानों के खिले चहेरे

प्रदेश में हुए इस हिमपात से किसानों और बागवानों के चहेरे भी खिल गए हैं. सर्दियों के मौसम में हिमपात से सेब के पौधों में कई बीमारियां खत्म हो जाती है. मौसम विभाग शिमला ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है और राज्य में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया.

यह रहा तापमान
मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि लाहौल-स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि किन्नौर जिले के कल्पा और कुल्लू जिले के मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.4 और 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पढ़ें: रामपुर में बर्फबारी से आवाजाही प्रभावित, HRTC की 5 बसें फंसी

ठियोग: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अपनी करवट बदल दी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रविवार देर रात हुई बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पारा गिरने से प्रदेश में ठंड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. रविवार देर रात राजधानी शिमला में मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे क्रिसमस और नववर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में शिमला आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए.

राष्ट्रीय राजमार्ग-5 हुआ बंद

वहीं, ऊपरी शिमला के ठियोग, कुफरी, नारकंडा और खड़ापत्थर में बर्फबारी के चलते सड़कें बंद हो गई है. पर्यटन स्थल कुफरी में 5 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है, जबकि नारकंडा में 3 और ठियोग में 4 इंच बर्फबारी हुई है. राष्ट्रीय राजमार्ग-5 बर्फबारी के चलते बंद हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट

तापमान में भारी गिरावट

जिला प्रशासन ने लोगों को वाहन न चलाने की हिदायत जारी की है. सड़क पर फिसलन के चलते बर्फ को हटाने का काम जारी. मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है और लोग ठंड के चलते घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए हैं.

किसानों और बागवानों के खिले चहेरे

प्रदेश में हुए इस हिमपात से किसानों और बागवानों के चहेरे भी खिल गए हैं. सर्दियों के मौसम में हिमपात से सेब के पौधों में कई बीमारियां खत्म हो जाती है. मौसम विभाग शिमला ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है और राज्य में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया.

यह रहा तापमान
मौसम केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि लाहौल-स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि किन्नौर जिले के कल्पा और कुल्लू जिले के मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 3.4 और 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पढ़ें: रामपुर में बर्फबारी से आवाजाही प्रभावित, HRTC की 5 बसें फंसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.