रामपुर: रामपुर से किन्नौर जाने वाला नेशनल हाईवे-5 लैंडस्लाइड की वजह से चौरा के पास मंगलवार की रात करीब 8 बजे से बंद पड़ा हुआ है. सड़क मार्ग बाधित होने की वजह से वाहनों की लंबी कतारे लगी हुई हैं. सेब की कई गाड़ियां भी फंसी हुई है. बुधवार की सुबह से लोक निर्माण विभाग की टीम सड़क को बहाल करने में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार रामपुर और इसके आसपास के इलाके में बीते पांच दिनों से बारिश हो रही है. ऐसे में पहाड़ों से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है. मंगलवार की रात चौरा इलाके में पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टाने नेशनल हाईवे पर आ गईं. ऐसे में गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ. बुधवार की सुबह से लोक निर्माण विभाग की टीम चट्टाने हटाने में जुट गई हैं. उम्मीद है कि शाम तक नेशनल हाईवे यातायात के लिए बहाल हो जाएगा. वहीं, पहाड़ों से चट्टान गिरने की वजह से टेलीफोन के तारों को नुकसान पहुंचा है. जिस कारण यहां नेटवर्क की समस्या पैदा हो गई है.
बता दें कि बीते पांच दिनों से लगातार हुई बारिश से रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में भारी भूस्खलन हुआ है. जिस कारण सड़कों को अधिक नुकसान हुआ है. नेशनल हाईवे-5 पर तो बीते एक महीने से लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. लैंडस्लाइड की वजह से किन्नौर की ओर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा बागवानों के सेब सही समय पर मंडियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ा हादसा टला: ठियोग में सड़क के किनारे पलटी निजी बस, दो यात्री जख्मी