ETV Bharat / state

लैंडस्लाइड से ठियोग में NH बाधित, PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह मौके पर पहुंचे, वैली ब्रिज लगाने के आदेश - लैंड स्लाइड न्यूज ठियोग

शिमला में ठियोग के पास भूस्खलन के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग -05 बाधित हो गया है. लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस जगह पर वैली ब्रिज लगाने के आदेश दिए हैं. जिससे एनएच 05 को बहाल किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर..

PWD Minister Vikramaditya Singh On valley bridge
भूस्खलन के कारण ठियोग में एनएच बाधित
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 10:02 PM IST

शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला में भूस्खलन के चलते ठियोग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-05 बाधित हो गया है. जिसके कारण यहां से होकर आने वाले वाहनों को डाइवर्ट करना पड़ रहा है. वही लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भूस्खलन के कारण बाधित राष्ट्रीय राजमार्ग मौके पर जाकर जायजा लिया. उन्होंने इस जगह पर वैली ब्रिज लगाने के आदेश दिए. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि एनएच 05 को एक सप्ताह के भीतर वैली ब्रिज के माध्यम से वन वे ट्रैफिक के लिए बहाल किया जायेगा. वैली ब्रिज की लंबाई लगभग 100 मीटर होगी. वैली ब्रिज के निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगों को इस सड़क पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी.

'एक सप्ताह के भीतर निर्माण होगा वैली ब्रिज': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वैली ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए कल तक निर्माण सामग्री उपलब्ध करवा दी जाएगी, जिसके बाद युद्ध स्तर पर कार्य कर एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने एसडीएम एवं डीएसपी ठियोग को वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित कर उनके सुधारीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि वैली ब्रिज के निर्माण कार्य पूर्ण होने तक वैकल्पिक मार्गों को प्रयोग में लाया जा सके.

'वैली ब्रिज के निर्माण के बाद डंगे का कार्य होगा शुरू': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वैली ब्रिज के निर्माण कार्य के बाद डंगे का कार्य भी आरंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ठियोग बाई-पास वाली सड़क में बचे कार्य को भी जल्द से जल्द पूर्ण किया जायेगा, ताकि सेब सीजन में इस सड़क को भी प्रयोग में लाया जा सके. उन्होंने कहा कि ठियोग बाई पास सड़क के लिए केंद्र से 8 करोड़ रुपए की मंजूरी प्राप्त की जा चुकी है. जिसके उपरांत निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त इस तरह की अन्य जगहों को भी चिन्हित करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं ताकि अन्य जगहों पर इस तरह की घटना न हो. इसके बाद उन्होंने ठियोग बाईपास सड़क के धसे हुए हिस्से का भी निरक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में गति प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि 31 जुलाई से पूर्व सड़क के यातायात को बहाल किया जा सके.

ये भी पढ़ें: Landslide In Mandi: किरतपुर-मनाली फोरलेन पर दरका पहाड़, यातायात बाधित

शिमला: प्रदेश की राजधानी शिमला में भूस्खलन के चलते ठियोग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-05 बाधित हो गया है. जिसके कारण यहां से होकर आने वाले वाहनों को डाइवर्ट करना पड़ रहा है. वही लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भूस्खलन के कारण बाधित राष्ट्रीय राजमार्ग मौके पर जाकर जायजा लिया. उन्होंने इस जगह पर वैली ब्रिज लगाने के आदेश दिए. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि एनएच 05 को एक सप्ताह के भीतर वैली ब्रिज के माध्यम से वन वे ट्रैफिक के लिए बहाल किया जायेगा. वैली ब्रिज की लंबाई लगभग 100 मीटर होगी. वैली ब्रिज के निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगों को इस सड़क पर आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी.

'एक सप्ताह के भीतर निर्माण होगा वैली ब्रिज': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वैली ब्रिज के निर्माण कार्य के लिए कल तक निर्माण सामग्री उपलब्ध करवा दी जाएगी, जिसके बाद युद्ध स्तर पर कार्य कर एक सप्ताह के भीतर पूरा कर लिया जायेगा. उन्होंने एसडीएम एवं डीएसपी ठियोग को वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित कर उनके सुधारीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि वैली ब्रिज के निर्माण कार्य पूर्ण होने तक वैकल्पिक मार्गों को प्रयोग में लाया जा सके.

'वैली ब्रिज के निर्माण के बाद डंगे का कार्य होगा शुरू': विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वैली ब्रिज के निर्माण कार्य के बाद डंगे का कार्य भी आरंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि ठियोग बाई-पास वाली सड़क में बचे कार्य को भी जल्द से जल्द पूर्ण किया जायेगा, ताकि सेब सीजन में इस सड़क को भी प्रयोग में लाया जा सके. उन्होंने कहा कि ठियोग बाई पास सड़क के लिए केंद्र से 8 करोड़ रुपए की मंजूरी प्राप्त की जा चुकी है. जिसके उपरांत निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जाएगा. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त इस तरह की अन्य जगहों को भी चिन्हित करने के निर्देश विभाग को दिए गए हैं ताकि अन्य जगहों पर इस तरह की घटना न हो. इसके बाद उन्होंने ठियोग बाईपास सड़क के धसे हुए हिस्से का भी निरक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में गति प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि 31 जुलाई से पूर्व सड़क के यातायात को बहाल किया जा सके.

ये भी पढ़ें: Landslide In Mandi: किरतपुर-मनाली फोरलेन पर दरका पहाड़, यातायात बाधित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.