शिमला: हिमाचल की सुखविंदर सरकार हमीरपुर में नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट को लेकर मंथन कर रही है. इसे केंद्र सरकार की मदद से खोलने को लेकर विचार किया जा रहा है. इसी सिलसिल में सीएम सुखविंदर सिंह ने बुधवार को दिल्ली में ई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के रेडिएशन एवं ऑन्कोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जीके रथ के साथ मुलाकात की.
हिमाचल में हर साल कैंसर के 8500 मामले: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि हिमाचल में कैंसर के मामलों में वृद्धि दर देश के 0.6 प्रतिशत के मुकाबले 2.2 प्रतिशत है. औसतन लगभग 8500 मामले प्रतिवर्ष सामने आते हैं और विभिन्न कारणों से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश कैंसर मामलों का पता नहीं चल पाता. प्रदेश सरकार हमीरपुर में केंद्र सरकार से फंडेड नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की स्थापना की संभावनाओं को लेकर आगे बढ़ रही है.
टीकाकरण को लेकर पायलट प्रोजेक्ट पर चर्चा: सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस घातक बीमारी के प्रति जन-जागरूकता पर विशेष बल दिया और इस दिशा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के सहयोग से कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एवं कार्यशालाएं आयोजित करने का आग्रह किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वस्थ भविष्य के दृष्टिगत किशोरियों के स्वास्थ्य टीकाकरण के लिए एक पायलट परियोजना शुरू करने की संभावना के बारे में भी चर्चा की. डॉ. रथ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को अवगत बताया कि कैंसर का 50 प्रतिशत तक उपचार संभव है. उन्होंने कैंसर के उपचार की नवीनतम तकनीकों के बारे में भी जानकारी दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया और मुख्यमंत्री के ओएसडी कर्नल के.एस. बांशटू भी बैठक में उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में 1.5 फीसदी लोग मुंह के कैंसर से पीड़ित, पहले स्थान पर जिला मंडी