शिमला: जिला में सेब सीजन में हर रोज ऊपरी शिमला से सेब की गाड़ियां सेब मंडी में आ रही हैं. बरसात के दौरान सड़कें बन्द न हो इसके लिए जुब्बल कोटखाई के विधायक और मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं.
बरागटा ने अधिकारियों को सीजन के दौरान ट्रैफिक की उचित व्यवस्था करने को पुलिस को कहा है वहीं बारिश के दौरान नेशनल हाइवे सहित लिंक रोड को बंद होने की स्तिथि में तुरंत प्रभाव से बहाल करने को कहा है. बरागटा ने कहा कि सएबं सीजन के दौरान बागबानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी. ऊपरी शिमला में जाम की समस्या से निपटने के लिए शिमला जिला में 300 पुलिस के जवान तैनात किए हैं.
सीजन को लेकर जिला स्तर पर जिलाधीश की अध्यक्षता में टास्क फोर्स बनाई गई है जो सारी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी एसडीएम से फीडबैक लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सेब हिमाचल की आर्थिकी में अहम योगदान है और सरकार भी बागबानों को हर सम्भव सुविधा दे रही है. उन्होंने कहा कि कई बागवान ज्यादा रेट के लालच में आ कर ऐसे आढ़तियों को सेब बेच देते है जो पैसे नहीं देते हैं. उन्होंने बागवानों से ऐसे आढ़तियों को सेब न देने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें- फेमस कांगड़ी चाय पत्ती से बनेगी कोल्ड ड्रिंक और टी वाइन, CSIR ने तैयार किया फॉर्मूला