ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: नदी में डूबे इस मासूम को देख सभी की आंखें हो रही हैं नम, वायरल हुई तस्वीर

मासूमों के शव की तस्वीर इतनी भयावह थी कि, गांव में जिसने भी देखा वह चीख उठा. सभी बच्चों में सबसे छोटे 3 महीने के अर्जुन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

नदी में डूबे इस मासूम को देख सभी की आंखें हो रही हैं नम
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 8:03 PM IST

शिमला/मुजफ्फरपुर: बिहार में बाढ़ का विकराल रूप बढ़ता ही जा रहा है. इस बाढ़ ने कई परिवारों का सब कुछ उजाड़ दिया है. इसी बीच मुजफ्फरपुर जिले के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां शीतलपट्टी गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. बच्चे को बचाने के लिए मां भी नदी में कूद पड़ी, हालांकि उसे बचा लिया गया.

भाई को बचाने में डूबा पूरा परिवार
शीतलपुर निवासी रीना देवी अपने चार बच्चों के साथ बागमती नदी के तट पर कपड़ा धोने गई थी. इसी दौरान खेलने के क्रम में एक बच्चा पानी में बहने लगा. जिसे बचाने के लिए मां समेत तीनों बच्चे भी पानी में कूद पड़े. हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मां रीना देवी और उनकी एक बेटी राधा को बचा लिया. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी बाकी 3 बच्चे अर्जुन, राजा और ज्योति को नहीं बचाया जा सका.

Muzaffarpu,  Tears, etv bahart
नदी में डूबे इस मासूम को देख सभी की आंखें हो रही है नम

बरामद किए गए शव
काफी खोजबीन के बाद देर शाम तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गये. मासूमों के शव की तस्वीर इतनी भयावह थी कि, गांव में जिसने भी देखा वह चीख उठा. सभी बच्चों में सबसे छोटे 3 महीने के अर्जुन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अर्जुन का शव जब बाहर निकाला गया तब गांव में सभी की आंखें गमगीन हो गई. अपने बच्चों को खोकर रीना देवी अपने होशो-हवास खो चुकी है.

नदी में डूबे इस मासूम को देख सभी की आंखें हो रही है नम

सीरियाई बच्चे की फोटो भी हुई थी वायरल
तीन महीने के अर्जुन की इस तस्वीर ने सीरियाई बच्चे एलन कुर्दी की यादें ताजा कर दी हैं. एलेन का परिवार सीरियाई गृहयुद्ध से बचने के लिए 2 सितंबर 2015 को नौका से ग्रीस जा रहा था. जिस दौरान नौका के डूबने से कुर्दी की मौत हो गई थी. एलेन के शव की तस्वीरों ने पूरे विश्व में सुर्खियां बटोरीं थी और साथ ही कई सवाल भी खड़े किए थे.

ये भी पढ़ें- महिला प्रधान की दादागिरी! बिजली बिल काटने आए कर्मचारी को जड़े थप्पड़

शिमला/मुजफ्फरपुर: बिहार में बाढ़ का विकराल रूप बढ़ता ही जा रहा है. इस बाढ़ ने कई परिवारों का सब कुछ उजाड़ दिया है. इसी बीच मुजफ्फरपुर जिले के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां शीतलपट्टी गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. बच्चे को बचाने के लिए मां भी नदी में कूद पड़ी, हालांकि उसे बचा लिया गया.

भाई को बचाने में डूबा पूरा परिवार
शीतलपुर निवासी रीना देवी अपने चार बच्चों के साथ बागमती नदी के तट पर कपड़ा धोने गई थी. इसी दौरान खेलने के क्रम में एक बच्चा पानी में बहने लगा. जिसे बचाने के लिए मां समेत तीनों बच्चे भी पानी में कूद पड़े. हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मां रीना देवी और उनकी एक बेटी राधा को बचा लिया. लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी बाकी 3 बच्चे अर्जुन, राजा और ज्योति को नहीं बचाया जा सका.

Muzaffarpu,  Tears, etv bahart
नदी में डूबे इस मासूम को देख सभी की आंखें हो रही है नम

बरामद किए गए शव
काफी खोजबीन के बाद देर शाम तीनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गये. मासूमों के शव की तस्वीर इतनी भयावह थी कि, गांव में जिसने भी देखा वह चीख उठा. सभी बच्चों में सबसे छोटे 3 महीने के अर्जुन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. अर्जुन का शव जब बाहर निकाला गया तब गांव में सभी की आंखें गमगीन हो गई. अपने बच्चों को खोकर रीना देवी अपने होशो-हवास खो चुकी है.

नदी में डूबे इस मासूम को देख सभी की आंखें हो रही है नम

सीरियाई बच्चे की फोटो भी हुई थी वायरल
तीन महीने के अर्जुन की इस तस्वीर ने सीरियाई बच्चे एलन कुर्दी की यादें ताजा कर दी हैं. एलेन का परिवार सीरियाई गृहयुद्ध से बचने के लिए 2 सितंबर 2015 को नौका से ग्रीस जा रहा था. जिस दौरान नौका के डूबने से कुर्दी की मौत हो गई थी. एलेन के शव की तस्वीरों ने पूरे विश्व में सुर्खियां बटोरीं थी और साथ ही कई सवाल भी खड़े किए थे.

ये भी पढ़ें- महिला प्रधान की दादागिरी! बिजली बिल काटने आए कर्मचारी को जड़े थप्पड़

बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ समय से बाढ़ का कहर जारी है ।प्राय: सभी नदियां उफान पर हैं । इस बीच, मुज़फ्फरपुर के शिवाईपट्टी थाना के शीतलपट्टी गांव से 1 बच्चे की तस्वीर सामने आई है. नदी में डूबे अर्जुन नाम के बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शीतलपट्टी के शीतलपुर निवासी शत्रुघ्न राम की पत्नी रीना देवी बागमती नदी के तट पर कपड़ा धोने और नहाने गई थी. रीना देवी के साथ उनके 4 बच्चे भी गए थे जो नदी के किनारे खेल रहे थे. तभी अचानक उनका 1 बच्चा पानी में फिसल गया. बच्चे को बचाने के लिए मां और बाकी तीनों बच्चे भी पानी में कूद पड़े लेकिन तेज बहाव में वे सब डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने उन्हें समय रहते देख लिया जिससे रीना देवी और उनकी एक बेटी राधा को लोगों ने बचा लिया, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी 3 बच्चे अर्जुन, राजा और बेटी ज्योति को बाहर नहीं निकाला जा सका.
घटना वाले दिन शाम को किसी तरह तीनों बच्चों के शव को पानी से निकाला जा सका. इनमें से 1 बच्चे की जो तस्वीर सामने आई है, उसका नाम अर्जुन है. अर्जुन की उम्र 3 महीने बताई जा रही है.।घटना के बाद रीना और उसके परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।घटना से गाव में मातम पसरा हुआ है।
बाईट-रीना देवी
स्थानीय लोगो ने बताया कि सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के सीतलपट्टी गाँव की रीना देवी अपने चार बच्चो के साथ बागमती की पुरानी धारा में स्नान करने गयी थी।नदी किनारे वह कपड़ा धोने लगी ।इसी बीच तीन महीने का सबसे छोटा पुत्र नदी में ढुलक गया।बेटे को बचाने के लिए रीना गहरे पानी मे उतर गयी और डूबने लगी।माँ को डूबते देख उसके बाकी तीन बच्चे नदी में उतर गए और सभी गहरे पानी मे चले गए।नदी में स्नान करने आए लोगो ने सभी को डूबते देख शोर मचाया।आवाज सुनकर पहुचे ग्रामीणों ने ऋण और उसकी बेटी को पानी से बाहर निकाल लिया बाकी तीन डूब गए।घटना मंगलवार के दोपहर की है।
बाईट-ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.