शिमला: नगर निगम शिमला फरवरी में वित्त वर्ष 2021 22 का बजट पेश करने जा रहा है, जिसको लेकर नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बजट को लेकर नगर निगम इस बार बुजुर्गों महिलाओं, व्यापारियों व विभिन्न वर्गों से बजट को लेकर सुझाव मांगे जाएंगे और उन सुझावों को नगर निगम बजट में भी शामिल करेगा.
नगर निगम की ओर से बजट को लेकर नगर निगम जल्द ही अधिकारियो से भी बैठक करने जा रहा है और शहर में क्या सौगातें लोगो को दी जा सकती है और क्या कार्य किए जाएंगे, इस पर चर्चा होगी.
नगर निगम महापौर ने दी जानकारी
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 का बजट फरवरी में पेश होना है और इसके लिए तैयारियां शुरू की जा रही है और नए साल में शहर में किस तरह के कार्य किए जाए और बजट कैसा हो इसको लेकर शहर वासियों के सुझाव भी लिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत काफी कार्य किए जा रहे है और जो कार्य स्मार्ट सिटी में शामिल नहीं हो रहे हैं उनके लिए बजट में धन का प्रावधान किया जाएगा.
पिछली साल 225 करोड़ का बजट हुआ था पेश
बीते साल नगर निगम ने 225 करोड़ का बजट पेश किया था. हालांकि बीते वर्ष बजट में की गई घोषणाओं को पूरी तरह से नगर निगम सिरे नहीं चढ़ा पा रहा है. वहीं इस बार भी नगर निगम बजट पेश करने जा रहा है, जिसमें शहर वासियों को लुभाने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आईजीएमसी में वैक्सीनेशन के पहले ही दिन सामने आई प्रशासन की बड़ी लापरवाही