शिमला: उर्जा उत्पादन में देश सहित दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) का कारवां अब नॉर्थ-ईस्ट स्टेट सिक्किम तक पहुंच गया है. केंद्र सरकार की मिनी नवरत्न कंपनी एसजेवीएनएल ने सिक्किम उर्जा लिमिटेड (एसयूएल) के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया है. एसजेवीएनएल के सीएमडी नंदलाल शर्मा के अनुसार दिल्ली में साइन किए गए एमओयू के तहत पावर ट्रेडिंग का नया अध्याय शुरू होगा.
एसजेवीएनएल सिक्किम उर्जा लिमिटेड की 1200 मेगावाट की तीस्ता-थ्री जलविद्युत परियोजना से वितरण लाइसेंसधारियों और ओपन एक्सेस कंज्यूमर्स के साथ 180 मेगावाट जलविद्युत का व्यापार यानी ट्रेड करेगी. सिक्किम में एसजेवीएनएल का यह पहला उद्यम होगा. नई दिल्ली में यह एमओयू एसजेवीएनएल के निदेशक (वित्त) अखिलेश्वर सिंह व सिक्किम उर्जा लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष एस. सुनील की मौजूदगी में हुआ है.
एसजेवीएनएल के सीएमडी नंदलाल शर्मा ने बताया कि केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने एसजेवीएनएल को विद्युत के इंटर स्टेट ट्रेडिंग के लिए कैटेगरी वन पावर ट्रेडिंग का लाइसेंस प्रदान किया है. नंदलाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएनएल का ट्रेडिंग दायरा निरंतर बढ़ रहा है. सिक्किम उर्जा लिमिटेड के साथ हुए एमओयू से एसजेवीएनएल को एक और बूस्टर मिला है. उल्लेखनीय है कि सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड का परियोजना पोर्टफोलियो इस समय 55814 मेगावाट का है.
कंपनी का लक्ष्य है कि 2024 तक 5000 मैगावाट प्रोडक्शन और जोड़ा जाए. नंदलाल शर्मा का कहना है कि एसजेवीएनएल 2040 तक 50 हजार मैगावाट की स्थापित क्षमता के अपने विजन को हासिल करने के लिए निरंतर काम कर रही है. उल्लेखनीय है कि एसजेवीएनएल पावर प्रोडक्शन में नित नए रिकॉर्ड बना रही है. जुलाई माह में एसजेवीएनएल के सबसे बड़े नाथपा-झाकड़ी प्रोजेक्ट ने विद्युत उत्पादन का पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं. नाथपा-झाकड़ी परियोजना और रामपुर परियोजना दोनों ने एक ही दिन में 50.498 मिलियन यूनिट पावर प्रोडक्शन का रिकॉर्ड बनाया. नाथपा-झाकड़ी प्रोजेक्ट 1500 मेगावाट का है तो, रामपुर प्रोजेक्ट 412 मेगावाट क्षमता का है.
पिछले साल 29 अगस्त को नाथपा-झाकड़ी ने 39.626 मिलियन यूनिट का रिकॉर्ड बनाया था. इसी तरह रामपुर पावर प्रोजेक्ट ने 16 जुलाई 2023 को जो रिकॉर्ड बनाया था, उसे अगले ही दिन यानी 17 जुलाई को तोड़ दिया. रामपुर परियोजना ने 16 जुलाई को रिकार्ड 10.954 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की थी। परियोजना ने अगले ही दिन 10.971 मिलियन यूनिट बिजली पैदा कर अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब सिक्किम में एसजेवीएनएल की धमाकेदार एंट्री हुई है. नंदलाल शर्मा ने इस एमओयू पर खुशी जताई है.
ये भी पढ़ें: मंत्री हर्षवर्धन और रोहित ठाकुर ने किया बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, बोले- 15 अगस्त तक सभी सड़कें होंगी बहाल