शिमला: जिला शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी नारकंडा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. शिमला के कुफरी में देर शाम बर्फबारी हुई जिससे सड़क पर फिसलन बढ़ गई है. बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. इसके अलावा ठियोग, चौपाल, खड़ापत्थर, नारकंडा सड़क अवरुद्ध हो गई है. प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी (snowfall in Himachal) और बारिश से तीन नेशनल हाईवे समेत 227 सड़कें (More than 225 roads closed in himachal) और 134 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं.
लाहौल-स्पीति जिले में 174, चंबा में 33, किन्नौर में 10, कुल्लू में 6 और मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में एक-एक सड़क ठप रही. लोकनिर्माण विभाग सड़कों को खोलने में जुटा है और शुक्रवार को सभी सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने का दावा किया है. इसके अलावा चंबा में 77, लाहौल-स्पीति में 25, शिमला में 23, कुल्लू में 5 और किन्नौर में 4 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हुए हैं. मौसम विभाग ने 26 फरवरी तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार दो दिन बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. बारिश और बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
NH-5 पर यातायात बाधित: बता दें कि शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्र में लगातार हो रही बर्फबारी व बारिश से यातायात विभिन्न स्थानों पर बर्फबारी के कारण बाधित हो चुका है. बारिश और बर्फबारी के कारण NH-5 नारकंडा के पास सभी तरह के वाहनों के लिए बाधित हो चुका है. यहां पर वाहनों को कई लोगों द्वारा बड़ी मुश्किल से निकाला जा रहा है. वहीं, जानकारी देते हुए बस अड्डा प्रभारी रामपुर भागचंद ने बताया कि रामपुर से शिमला जाने वाली बसों को वाया बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है.
रामचंद भागचंद ने बताया कि दिन के समय से नारकंडा में बर्फबारी शुरू हो चुकी थी, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. ऐसे में एहतियात के तौर पर अब बसों को वाया बसंतपुर होकर भेजा जा रहा है. यह मार्ग वाहनों के लिए रात के समय पूरी तरह से बंद हो चुका है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी ने बढ़ाई टेंशन, सड़क मार्ग बंद...बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित