शिमलाः हिमाचल प्रदेश में 25 जून तक मानूसन के प्रवेश करने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में 11 जून से प्री मानसून की बौछारें पड़ने का पूर्वानुमान है. हालांकि 10 जून तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, जबकि उसके बाद मौसम करवट बदलेगा. मौसम साफ होते ही मैदानी जिलों में गर्मी बढ़ना शुरू हो गई है.
25 जून तक प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने के आसार
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिस रफ्तार से मानसून अभी चल रहा है, उससे आसार हैं कि 25 जून तक प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने के आसार हैं. इस वर्ष सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. बीते वर्ष 24 जून को मानसून हिमाचल प्रदेश में पहुंचा था. सामान्य के मुकाबले आठ दिन पहले मानसून ने प्रदेश में दस्तक दी थी. इस वर्ष भी मानसून के समय से पहले पहुंचने के आसार हैं.
ये भी पढ़ेंः- धर्मशालाः बगलामुखी ट्रस्ट की ओर से अंत्योदय के 30 परिवारों को बांटा गया राशन