ETV Bharat / state

11 जिलों की 91 तहसीलों और उप-तहसीलों में बंदर 'वर्मिन' घोषित, केन्द्र सरकार ने जारी की अधिसूचना - बंदर

वन मंत्री ने कहा कि इस समस्या के निपटारे के लिए वानरों को पीड़क जन्तु घोषित करना आवश्यक है. केन्द्र सरकार ने 14 फरवरी को अधिसूचना जारी कर वानरों को 91 तहसीलों एवं उप-तहसीलों में पीड़क जन्तु घोषित कर दिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 7:46 AM IST

शिमलाः प्रदेश के 11 जिलों की 91 तहसीलों और उप-तहसीलों में बंदरों को एक साल की अवधि के लिए पीड़क जन्तु (वर्मिन) घोषित किया गया है. वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह मामला बार-बार केन्द्र सरकार के समक्ष रखा और कहा कि प्रदेश में वानरों के कारण मनुष्य और फसलों को क्षति पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि इस समस्या के निपटारे के लिए वानरों को पीड़क जन्तु घोषित करना आवश्यक है. इस संदर्भ में केन्द्र सरकार ने 14 फरवरी को अधिसूचना जारी कर वानरों को 91 तहसीलों एवं उप-तहसीलों में पीड़क जन्तु घोषित कर दिया है, जिसका प्रकाशन भारत के राजपत्र में 21 फरवरी को किया गया. यह अधिसूचना एक वर्ष की अवधि तक लागू रहेगी.

monkey
कॉन्सेप्ट इमेज


दरअसल 24 मई को बंदरों को हिमाचल के दस जिलों की 38 तहसीलों एवं उप-तहसीलों में पीड़क जन्तु घोषित किया गया था, जिसकी अवधि को 20 दिसबंर 2017 में एक वर्ष के लिए बढ़ाई गई थी. गोविन्द ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में वन क्षेत्रों के बाहर वानरों द्वारा मनुष्यों एवं खेती को हानि पहुंचाने के मामले सामने आ रहे थे. इसलिए इस समस्या को प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार के समक्ष रखा. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप 91 तहसीलों एवं उप-तहसीलों में वानरों को पीड़क जन्तु घोषित करवाने में सफलता हासिल हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे सभी प्रदेशवासियों विशेषकर किसानों एवं बागवानों को राहत मिलेगी. उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री व केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री का आभार व्यक्त किया है.

शिमलाः प्रदेश के 11 जिलों की 91 तहसीलों और उप-तहसीलों में बंदरों को एक साल की अवधि के लिए पीड़क जन्तु (वर्मिन) घोषित किया गया है. वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह मामला बार-बार केन्द्र सरकार के समक्ष रखा और कहा कि प्रदेश में वानरों के कारण मनुष्य और फसलों को क्षति पहुंच रही है. उन्होंने बताया कि इस समस्या के निपटारे के लिए वानरों को पीड़क जन्तु घोषित करना आवश्यक है. इस संदर्भ में केन्द्र सरकार ने 14 फरवरी को अधिसूचना जारी कर वानरों को 91 तहसीलों एवं उप-तहसीलों में पीड़क जन्तु घोषित कर दिया है, जिसका प्रकाशन भारत के राजपत्र में 21 फरवरी को किया गया. यह अधिसूचना एक वर्ष की अवधि तक लागू रहेगी.

monkey
कॉन्सेप्ट इमेज


दरअसल 24 मई को बंदरों को हिमाचल के दस जिलों की 38 तहसीलों एवं उप-तहसीलों में पीड़क जन्तु घोषित किया गया था, जिसकी अवधि को 20 दिसबंर 2017 में एक वर्ष के लिए बढ़ाई गई थी. गोविन्द ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में वन क्षेत्रों के बाहर वानरों द्वारा मनुष्यों एवं खेती को हानि पहुंचाने के मामले सामने आ रहे थे. इसलिए इस समस्या को प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार के समक्ष रखा. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप 91 तहसीलों एवं उप-तहसीलों में वानरों को पीड़क जन्तु घोषित करवाने में सफलता हासिल हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि इससे सभी प्रदेशवासियों विशेषकर किसानों एवं बागवानों को राहत मिलेगी. उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री व केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री का आभार व्यक्त किया है.

शिमला।  प्रदेश के 11 जिलों की 91 तहसीलों एवं उप-तहसीलों में बंदरों को एक साल की अवधि के लिए पीड़क जन्तु वर्मिन घोषित किया गया है. यह जानकारी देते हुए वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह मामला बार-बार केन्द्र सरकार के समक्ष रखा और कहा कि हिमाचल प्रदेश में वानरों के कारण मनुष्य एवं फसलों को क्षति पहुँच रही है व इस समस्या के निपटारे के लिए वानरों को पीड़क जन्तु घोषित करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि इस सन्दर्भ में केन्द्रीय सरकार ने 14 फरवरी को अधिसूचना जारी कर वानरों को 91 तहसीलों एवं उप-तहसीलों में पीड़क जन्तु घोषित कर दिया है, जिसका प्रकाशन भारत के राजपत्र में 21 फरवरी को किया गया। यह अधिसूचना एक वर्ष की अवधि तक लागू रहेगी।

दरअसल 24 मई  को वानरों को हिमाचल के दस जिलों की 38 तहसीलों एवं उप-तहसीलों में पीड़क जन्तु घोषित किया गया था, जिसकी अवधि को 20 दिसम्बर 2017 में एक वर्ष के लिए बढ़ाई गई थी।

गोविन्द ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में वन क्षेत्रों के बाहर वानरों द्वारा मनुष्यों एवं खेती को हानि पहुंचाने के मामले सामने आ रहे थे इसलिए इस समस्या को प्रदेश सरकार ने केन्द्रय सरकार के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों के फलस्वरूप 91 तहसीलों एवं उप-तहसीलों में वानरों को पीड़क जन्तु घोषित करवाने में सफलता हासिल हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे सभी प्रदेशवासियों विशेषकर किसानों एवं बागवानों को राहत मिलेगी। उन्होंने इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री व केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.