शिमला: राजधानी शिमला में अब सड़कों और बाजारों में सफाई कर्मियों को मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. कुछ ही मिनटों में पूरा शहर साफ-सुधरा होगा. नगर निगम शिमला स्मार्ट सिटी के तहत सफाई के लिए जल्द ही 2 आधुनिक स्वीपिंग मशीनें खरीदने जा रहा है. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है और दो इटेलियन कंपनियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है.
इसमें से एक कंपनी को फाइनल किया जाएगा. इसके बाद दो महीने के अंदर शहर में सफाई के लिए मशीनें पहुंच जाएगी. इन मशीनों को शहर में सफाई के साथ-साथ सर्दियों में बर्फ हटाने के काम में भी प्रयोग किया जाएगा. इन मशीनों से सड़कों-बाजारों की सफाई के साथ ही नालियों को भी साफ करने का काम किया जाएगा. इन मशीनों पर करीब 3.5 करोड़ रुपये ख़र्च होंगे.
नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहर में सफाई के लिए आधुनिक मशीनें लेने जा रहा है. इसके लिए टेंडर आवंटित कर दिया गया है और 2 महीने बाद ये मशीनें शहर में पहुंच जाएंगी. उन्होंने कहा कि शहर में मशीनों से सफाई होने से कर्मियों को भी राहत मिलेगी और मशीन से चंद मिनटों में शहर भी साफ होगा.
बता दें कि अभी शहर भर में नगर निगम के 200 से अधिक कर्मी सफाई का काम देख रहे हैं, जो शहर को साफ-सुथरा रखने में सुबह से शाम तक लगे रहते हैं, लेकिन आधुनिक मशीनों के आने के बाद सफाई कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी ओर चंद मिनटों में ही सफाई का काम भी होगा.