ETV Bharat / state

IGMC से 'वेला बॉबी' का लंगर हटाए जाने पर कांग्रेस में रोष, समर्थकों के साथ धरने पर बैठे विक्रमादित्य - latest news of shimla

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने आईजीएमसी में सरबजीत सिंह बॉबी के लंगर बंद करवाने की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और राजनीति से प्रेरित करार दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को दोबारा से विचार करें और दोबारा से लंगर सेवा शुरू करने की अनुमति दें.

mla-vikramaditya-sitting-on-dharna-in-support-of-sarabjit-singh-bobbys-langar
फोटो.
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:12 PM IST

शिमला: आइजीएमसी में चल रहे लंगर को बंद करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. आइजीएमसी प्रशासन द्वारा लंगर का सामान बाहर निकाल दिया. वहीं, सरबजीत सिंह बॉबी उर्फ 'वेला बॉबी' के समर्थन में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह उतर आए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने लंगर बंद करने के विरोध में रविवार को शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार दिया है. साथ ही, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस फैसले पर पुनः विचार करने की मांग की है.

विक्रमादित्य सिंह ने लंगर बंद करवाने की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और राजनीति से प्रेरित करार दिया. उन्होंने कहा कि आइजीएमसी में प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से लोग इलाज करवाने आते है. यहां आने वाले कई लोग ऐसे होते हैं जो अस्पताल के बाहर होटल्स में खाना नहीं खा सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए सरबजीत सिंह बॉबी ने 7 साल पहले लंगर सेवा शुरू की थी और लोगों को नि:शुल्क खाना खिलाने का काम कर रहे थे, लेकिन आइजीएमसी प्रशासन ने इसे बंद कर दिया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.

वीडियो.

उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि लंगर की जगह को छावनी में तब्दील कर दिया गया, जैसे पुलिस पाकिस्तान से युद्ध करने जा रही है और ये पुलिस की नाकामी है. उन्होंने कहा कि किसी को फायदा पहुचने के लिए ये कार्रवाई की गई है. इसके खिलाफ आज शांति पूर्ण तरीके से महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठे हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को दोबारा से विचार करें और सरबजीत सिंह बॉबी को दोबारा से लंगर सेवा शुरू करने की अनुमति दें.

ये भी पढ़ें: देश के विभाजन की गवाह है शिमला की ये इमारत, यहीं तैयार हुआ था आजादी का ड्राफ्ट

शिमला: आइजीएमसी में चल रहे लंगर को बंद करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. आइजीएमसी प्रशासन द्वारा लंगर का सामान बाहर निकाल दिया. वहीं, सरबजीत सिंह बॉबी उर्फ 'वेला बॉबी' के समर्थन में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह उतर आए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने लंगर बंद करने के विरोध में रविवार को शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार दिया है. साथ ही, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इस फैसले पर पुनः विचार करने की मांग की है.

विक्रमादित्य सिंह ने लंगर बंद करवाने की कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण और राजनीति से प्रेरित करार दिया. उन्होंने कहा कि आइजीएमसी में प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से लोग इलाज करवाने आते है. यहां आने वाले कई लोग ऐसे होते हैं जो अस्पताल के बाहर होटल्स में खाना नहीं खा सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए सरबजीत सिंह बॉबी ने 7 साल पहले लंगर सेवा शुरू की थी और लोगों को नि:शुल्क खाना खिलाने का काम कर रहे थे, लेकिन आइजीएमसी प्रशासन ने इसे बंद कर दिया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.

वीडियो.

उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि लंगर की जगह को छावनी में तब्दील कर दिया गया, जैसे पुलिस पाकिस्तान से युद्ध करने जा रही है और ये पुलिस की नाकामी है. उन्होंने कहा कि किसी को फायदा पहुचने के लिए ये कार्रवाई की गई है. इसके खिलाफ आज शांति पूर्ण तरीके से महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठे हैं. इस मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल को दोबारा से विचार करें और सरबजीत सिंह बॉबी को दोबारा से लंगर सेवा शुरू करने की अनुमति दें.

ये भी पढ़ें: देश के विभाजन की गवाह है शिमला की ये इमारत, यहीं तैयार हुआ था आजादी का ड्राफ्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.