शिमला: कोरोना के बढ़ते मामलों और बीजेपी महिला मोर्चा के यज्ञ को लेकर विपक्ष प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गया है. कांग्रेस के महासचिव और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने जयराम सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार सचिवालय से नहीं बल्कि नागपुर और नाभा से चल रही है.
विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम खुद से कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं. सरकार एक दिन नोटिफिकेशन जारी करती है और उसे दूसरे दिन वापिस लेना पड़ रहा है. शिमला में बीजेपी महिला मोर्चा के किए गए हवन पर विधायक ने कहा कि एक ओर सरकार प्रदेश की जनता को सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करती है. वहीं, दूसरी ओर सरकार खुद हवन यज्ञ का आयोजन कर नियमों की धज्जियां उड़ा रही है.
विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री से अंधविश्वास छोड़ जमीनी स्तर पर काम करने की नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस यज्ञ के खिलाफ नहीं है, बल्कि जहां मंदिर लोगों के लिए बंद है और धार्मिक कार्यकम्र पर रोक लगाई है. साथ ही सरकार सोशल डिस्टेंसिंग की लोगों से अपील कर रही है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी खुद नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
विधायक ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए अलग और पर्यटकों के लिए अलग मापदंड हैं. इसलिए सरकार सीमाओं पर ही कोरोना टेस्ट करने की व्यवस्था करें. उन्होंने कहा कि डीजीपी की टेस्ट की रिपोर्ट तीन घंटों के भीतर आ सकती है तो आम लोगों की रिपोर्ट क्यों नहीं आ सकती है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार की कथनी और करनी में बड़ा फर्क है. सरकार में बहुत कमियां हैं, जिन्हें सरकार को समय रहते दूर करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सेब मंडी में आम लोगों की एंट्री बंद, आढ़तियों और बागवानों के बनेंगे आई कार्ड: DC
ये भी पढ़ें: सेब सीजन के लिए पुलिस प्रशासन तैयार, SP शिमला ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर