ETV Bharat / state

BJP विधायक ने क्यों छुपाई कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट, सीएम करें खुलासा: विक्रमादित्य सिंह - himachal pradesh hindi news

कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी नेताओं पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगाए और बंजार के भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी के करोना संक्रमित पाए जाने के बाद अटल टनल के उद्घाटन समारोह में जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि शौरी ने जानबूझकर अपने संक्रमण को छुपाया, जोकि कोविड-19 के नियमों के सीधा उल्लंघन तो है ही साथ ही कानून की भी अवहेलना है. इसके लिए उन पर पुलिस को भी मामला दर्ज करना चाहिए.

MLA Vikramaditya Singh demanded registration of FIR against BJP MLA for hiding Corona report
कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 5:17 PM IST

शिमला: कुल्लू के बंजार के बीजेपी विधायक की कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट छुपाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और क्यों कोरोना की रिपोर्ट छुपाई गई इसका खुलासा करने की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है.

कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी नेताओं पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगाए और बंजार के भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी के करोना संक्रमित पाए जाने के बाद अटल टनल के उद्घाटन समारोह में जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि शौरी ने जानबूझकर अपने संक्रमण को छुपाया, जोकि कोविड-19 के नियमों के सीधा उल्लंघन तो है ही साथ ही कानून की भी अवहेलना है. इसके लिए उन पर पुलिस को भी मामला दर्ज करना चाहिए.

वीडियो.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी शौरी के संक्रमित होने की जानकारी अटल टनल के उद्घाटन से पूर्व मिल गई थी. ऐसे में इसे छुपाना बहुत ही गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री के अतिरिक्त देश के गृह मंत्री विधायक अधिकारी और हजारों लोग शामिल हुए थे और विधायक शौरी इस दौरान उन सभी लोगों से मिले.

ऐसे में इन सब पर भी संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है और यदि प्रधानमंत्री भी इसकी चपेट में आते हैं तो हिमाचल की पूरे देश मे फजीहत हो जाएगी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शौरी के संक्रमित होने की बात क्यों छुपाई गई मुख्यमंत्री को इसका खुलासा करना चाहिए.

समारोह के बाद मुख्यमंत्री तो होम क्वारंटाइन हो गए पर उनके संपर्क में कितने लोग आए इसकी भी पूरी जानकारी जुटाई जानी चाहिए जिससे समय रहते किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस सारे मामले की जांच की मांग भी की.

विक्रमादित्य सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब अति विशिष्ट लोगों के साथ ही कोविड-19 के नियमों की अवहेलना की जा रही है तो आम लोगों का क्या हो रहा है यह सब राम भरोसे ही लगता है.

शिमला: कुल्लू के बंजार के बीजेपी विधायक की कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट छुपाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और क्यों कोरोना की रिपोर्ट छुपाई गई इसका खुलासा करने की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की है.

कांग्रेस महासचिव और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी नेताओं पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगाए और बंजार के भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी के करोना संक्रमित पाए जाने के बाद अटल टनल के उद्घाटन समारोह में जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि शौरी ने जानबूझकर अपने संक्रमण को छुपाया, जोकि कोविड-19 के नियमों के सीधा उल्लंघन तो है ही साथ ही कानून की भी अवहेलना है. इसके लिए उन पर पुलिस को भी मामला दर्ज करना चाहिए.

वीडियो.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी शौरी के संक्रमित होने की जानकारी अटल टनल के उद्घाटन से पूर्व मिल गई थी. ऐसे में इसे छुपाना बहुत ही गंभीर विषय है. उन्होंने कहा कि इस समारोह में देश के प्रधानमंत्री के अतिरिक्त देश के गृह मंत्री विधायक अधिकारी और हजारों लोग शामिल हुए थे और विधायक शौरी इस दौरान उन सभी लोगों से मिले.

ऐसे में इन सब पर भी संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है और यदि प्रधानमंत्री भी इसकी चपेट में आते हैं तो हिमाचल की पूरे देश मे फजीहत हो जाएगी. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शौरी के संक्रमित होने की बात क्यों छुपाई गई मुख्यमंत्री को इसका खुलासा करना चाहिए.

समारोह के बाद मुख्यमंत्री तो होम क्वारंटाइन हो गए पर उनके संपर्क में कितने लोग आए इसकी भी पूरी जानकारी जुटाई जानी चाहिए जिससे समय रहते किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस सारे मामले की जांच की मांग भी की.

विक्रमादित्य सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब अति विशिष्ट लोगों के साथ ही कोविड-19 के नियमों की अवहेलना की जा रही है तो आम लोगों का क्या हो रहा है यह सब राम भरोसे ही लगता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.