ठियोग : प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच लोगों को आ रही समस्याओं को लेकर मंगलवार को विधायक राकेश सिंघा ने एक बैठक का आयोजन किया. विश्राम गृह में आयोजित इस बैठक में उपमंडल की सभी पंचायतों के लोगों को बुलाया गया था, जिन्हें कर्फ्यू के दौरान काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक राकेश सिंघा ने सभी लोगों की समस्याओं को सुना और उस पर विचार विमर्श किया गया. इस दौरान उन्होंने अपने अधीन आने वाली समस्याओं को जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया. इस दौरान राकेश सिंघा ने कई मुद्दों को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार पर जुबानी हमला भी किया.
रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
बाजार से होते हुए एसडीएम ऑफिस तक रैली भी निकाली गई. जिसमे अपनी मांगों सहित कथित सेनिटाइजर घोटाला और पीपीई किट में धांधली के आरोप लगाए गए. वहीं, तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान राकेश सिंघा ने कहा कि कोरोना महामारी से लोग परेशान हैं. कामकाज नहीं होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. ऐसे में सरकार को लोगों की मदद करना चाहिए.
विधायक ने कहा कि किसानों को कर्फ्यू के दौरान उनकी फसलों के दाम नहीं मिले, जिससे उन्हें बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में किसानों ने बैंक से जो ऋण लिया उसका भुगतान कैसे किया जाएगा. राकेश सिंघा ने कहा कि सरकार को किसानों के तीन लाख तक के लोन माफ कर देने चाहिए. जो लोग टैक्स नहीं देते, उनको 7500 रुपये की आर्थिक मदद सरकार को तीन महीनों तक लगातार देकर राहत देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में लॉकडाउन बना 'काल', 2 महीने में 121 लोगों ने की खुदकुशी