शिमला: अपनी सरकार का पहला बजट पेश करने से पहले सीएम सुक्खू विधायक प्राथमिकताओं पर चर्चा कर रहे हैं. जिसे लेकर बारी-बारी सभी जिलों के विधायकों के साथ बैठक की जा रही है. विधायक प्राथमिकता बैठक में आज शिमला में कांगड़ा, किन्नौर, सोलन, बिलासपुर और मंडी जिले के विधायक अपनी प्राथमिकताओं पर सीएम के साथ चर्चा करेंगे. दो सत्रों में होने वाली बैठकों में विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए विभिन्न विकास परियोजनाओं की मांग करेंगे.
बुधवार को चार जिलों पर हुआ था मंथन- इससे पहले बुधवार को कुल्लू, हमीरपुर, ऊना और सिरमौर जिले के विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के सामने रखी थी. विधायक प्राथमिकता बैठक में मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि क्षेत्र के मुख्य पर्यटन स्थलों में पार्किंग की उचित व्यवस्था करना नितांत आवश्यक है. इससे न केवल यातायात के सुचारू संचालन में मदद मिलेगी, बल्कि पर्यटकों को भी सुविधा होगी. उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक मांगों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी.
-
Today presided over the meeting of the MLAs of Una, Hamirpur, Kullu and Sirmaur districts to finalize their priorities for the Annual Plan Budget 2023-24. The clear message was given to all MLAs that we have not come for power but for "Vyastha Parivartan". pic.twitter.com/uRtjhRfXkV
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) February 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Today presided over the meeting of the MLAs of Una, Hamirpur, Kullu and Sirmaur districts to finalize their priorities for the Annual Plan Budget 2023-24. The clear message was given to all MLAs that we have not come for power but for "Vyastha Parivartan". pic.twitter.com/uRtjhRfXkV
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) February 1, 2023Today presided over the meeting of the MLAs of Una, Hamirpur, Kullu and Sirmaur districts to finalize their priorities for the Annual Plan Budget 2023-24. The clear message was given to all MLAs that we have not come for power but for "Vyastha Parivartan". pic.twitter.com/uRtjhRfXkV
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) February 1, 2023