ETV Bharat / state

कंगना का ऑफिस तोड़ने पर हिमाचल में भी विरोध, MLA होशियार सिंह बोले- हमने चूड़ियां नहीं पहनी

मुंबई में उद्धव ठाकेर सरकार ने बुधवार को बीएमसी के जरिए कंगना के ऑफिस का कुछ हिस्सा गिरा दिया. जिसके बाद देश के साथ-साथ हिमाचल में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं. देहरा विधायक होशियार सिंह ने कहा कि मुंबई में बुधवार को हुई कार्रवाई ने सिर शर्म से झुका दिया. सारे कानून को ताक पर रखकर बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को तोड़ा है.

kangana
kangana
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 7:56 PM IST

शिमला: महाराष्ट्र की कांग्रेस और शिवसेना सरकार के इशारे पर मुंबई महानगर पालिका ने कंगना रनौत के ऑफिस का कुछ हिस्सा ढहा दिया है. जिसे लेकर हिमाचल समेत पूरे देश में विरोध हो रहा है.

हिमाचल विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र में भी कंगना का मुद्दा उठा और सत्तापक्ष ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से की गई इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा है कि हमने चूड़ियां नहीं पहनी है, जो काम वहां की सरकार कर सकती है, वो काम हम भी कर सकते हैं.

वीडियो.

कंगना के मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए देहरा विधायक होशियार सिंह ने कहा कि कंगना हिमाचल और देश की बेटी है. भारत पूरे विश्व में महिला की सुरक्षा के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन मुंबई में बुधवार को हुई कार्रवाई ने सिर शर्म से झुका दिया. सारे कानून को ताक पर रखकर बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को तोड़ा है.

विधायक होशियार सिंह ने कहा कि मुंबई का नाम बाल ठाकरे ने इतना ऊंचा किया था, जिसका एक कारण था कि मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि बाल ठाकरे के जाने से मुंबई में क्या महिलाओं की सुरक्षा कम हो गई? क्यों एक महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है. ?

होशियार सिंह ने कहा कि कंगना एक एक बयान पर इतना आग बबूला होने की जरूरत नहीं थी. गुंडागर्दी का जमाना नहीं है. आज जो भी लोग मुंबई गए हैं, उनकी सुरक्षा कि जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार की है. मुंबई में हिमाचल के 25 हजार से ज्यादा परिवार रहते हैं.

विधायक ने कहा कि मैं हमारी सरकार और यहां बैठे कांग्रेसी नेताओं से कि वो वहां पर अपने लिंक ओपन करें और वहां की सरकार को कहें कि हमारे किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए.

अगर ऐसा होता है तो हमें पता है क्या करना है, हमारे लिए दिल्ली दूर नहीं है, हमारे लिए चार सौ किलो मीटर है और महाराष्ट्र वालों के लिए दिल्ली 15 सौ किलोमीटर दूर है. जो काम वो कर सकते हैं, वहीं काम हम भी कर सकते हैं. हमने होथों में चूड़ियां नहीं पहनी हैं. ये हमारी और सदन की ओर से महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी है.

पढ़ें: उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना रनौत

शिमला: महाराष्ट्र की कांग्रेस और शिवसेना सरकार के इशारे पर मुंबई महानगर पालिका ने कंगना रनौत के ऑफिस का कुछ हिस्सा ढहा दिया है. जिसे लेकर हिमाचल समेत पूरे देश में विरोध हो रहा है.

हिमाचल विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र में भी कंगना का मुद्दा उठा और सत्तापक्ष ने महाराष्ट्र सरकार की ओर से की गई इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा है कि हमने चूड़ियां नहीं पहनी है, जो काम वहां की सरकार कर सकती है, वो काम हम भी कर सकते हैं.

वीडियो.

कंगना के मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए देहरा विधायक होशियार सिंह ने कहा कि कंगना हिमाचल और देश की बेटी है. भारत पूरे विश्व में महिला की सुरक्षा के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन मुंबई में बुधवार को हुई कार्रवाई ने सिर शर्म से झुका दिया. सारे कानून को ताक पर रखकर बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को तोड़ा है.

विधायक होशियार सिंह ने कहा कि मुंबई का नाम बाल ठाकरे ने इतना ऊंचा किया था, जिसका एक कारण था कि मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि बाल ठाकरे के जाने से मुंबई में क्या महिलाओं की सुरक्षा कम हो गई? क्यों एक महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है. ?

होशियार सिंह ने कहा कि कंगना एक एक बयान पर इतना आग बबूला होने की जरूरत नहीं थी. गुंडागर्दी का जमाना नहीं है. आज जो भी लोग मुंबई गए हैं, उनकी सुरक्षा कि जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार की है. मुंबई में हिमाचल के 25 हजार से ज्यादा परिवार रहते हैं.

विधायक ने कहा कि मैं हमारी सरकार और यहां बैठे कांग्रेसी नेताओं से कि वो वहां पर अपने लिंक ओपन करें और वहां की सरकार को कहें कि हमारे किसी भी नागरिक को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए.

अगर ऐसा होता है तो हमें पता है क्या करना है, हमारे लिए दिल्ली दूर नहीं है, हमारे लिए चार सौ किलो मीटर है और महाराष्ट्र वालों के लिए दिल्ली 15 सौ किलोमीटर दूर है. जो काम वो कर सकते हैं, वहीं काम हम भी कर सकते हैं. हमने होथों में चूड़ियां नहीं पहनी हैं. ये हमारी और सदन की ओर से महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी है.

पढ़ें: उद्धव ठाकरे आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा- कंगना रनौत

Last Updated : Sep 9, 2020, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.