शिमला: दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठक के बाद शिमला लौटे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं शिमला कसुम्पटी के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कांग्रेस आलाकमान से संगठन में फेरबदल की अफवाहों पर विराम लगाने का आग्रह (MLA Anirudh Singh demand from Sonia) किया है. उन्होंने कहा कि संगठन में फेरबदल को लेकर कार्यकर्ताओं की असमंजस की स्थिति को देखते हुए स्थिति स्पष्ट की जाना चाहिए. यदि संगठन में फेरबदल नहीं किया जाना तो इस पर पूरी तरह से विराम लगाया जाना चाहिए.
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें विधानसभा चुनाव सहित नगर निगम चुनाव को लेकर मंथन किया गया. बैठक में एकजुटता के साथ चुनाव लड़ने को लेकर दिशा -निर्देश दिए गए. जिस तरह कांग्रेस ने 4 उपचुनाव चुनावों में जीत दर्ज की थी, उसी तरह विधानसभा चुनावों में भी एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने को कहा गया.
उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी पर कहा कि पार्टी में जब तक गुटबाजी होती जब तक पद की उम्मीद होती ,लेकिन और विधानसभा में क सभी नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. पांच राज्यों में कांग्रेस को भले ही हार मिली ,लेकिन कांग्रेस का वोट बैंक बड़ गया. हिमाचल में चुनाव में सत्ता हासिल करने के बाद देश में अलग संदेश जाएगा.वहीं ,आम आदमी पार्टी के प्रदेश में आने और कांग्रेस के नेताओं को पार्टी में जाने पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को हल्के में नहीं लिया जा सकता. हर चुनावों में प्रदेश की जनता तीसरे विकल्प की तलाश में रहती और जो लोग पार्टी छोड़ कर जा रहे, या उनमें कोई नाराजगी होगी तो उनसे बातचीत की जाएगी. उन्होंने सभी नेताओं से पार्टी में विश्वास बनाए रखने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें :प्रतिबंधित झंडा विवाद: SGPC के नोटिस पर सीएम जयराम बोले- नहीं मिला कोई NOTICE