ETV Bharat / state

शिमला में शरारती तत्वों के हौसले बुलंद, भराड़ी में तोड़े गाड़ियों के शीशे

शिमला के भराड़ी क्षेत्र में शनिवार रात शरारती तत्वों ने तोड़े एक गाड़ी के शीशे. मामले को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है. मौके पर मौजूद कई लोगों से पूछताछ भी की गई है.

author img

By

Published : Apr 6, 2019, 8:14 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 10:02 PM IST

शरारती तत्वों द्वारा तोड़ा गया गाड़ी का शीशा

शिमला: जिले के भराड़ी क्षेत्र में शनिवार रात शरारती तत्वों ने एक गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. जबकि अन्य कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. शरारती तत्वों ने बहुत सावधानी से घटना को अंजाम दिया, जिससे कि आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

बता दें कि राजधानी में फिर से शरारती तत्व सक्रिय हो गया है. भराड़ी में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किस शरारती तत्व ने घटना को अंजाम दिया है.

mirrors of vehicles were broken in shimla
शरारती तत्वों द्वारा तोड़ा गया गाड़ी का शीशा

वाहन मालिकों को घटना का पता तब चला जब शनिवार सुबह वे अपनी गाड़ी के पास पहुंचे. यहां पर हजारों रुपये का नुकसान आंका गया है. शरारती तत्व ने कुछ गाड़ियों के अगले और कुछ के पिछले शीशे तोड़े हैं. गाड़ी मालिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. प्राथमिक जांच में कहा जा रहा है कि शराब के नशे में किसी ने शीशे तोड़े होंगे.

गौरतलब है कि भराड़ी क्षेत्र लक्कड़ बाजार चौकी के तहत आता है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर रात के समय में गश्त भी कम ही होती है. ऐसे में शरारती तत्व रात को खुलेआम घूमते रहते हैं. यहां पर पार्किंग की सुविधा न होने के चलते लोग शाम को सड़क के किनारे ही गाड़ियों को पार्क कर देते हैं.

mirrors of vehicles were broken in shimla
शरारती तत्वों द्वारा तोड़ा गया गाड़ी का शीशा

बता दें कि इस क्षेत्र के एवर सनी के आसपास पहले भी करीब 26 गाड़ियों के शीशे तोड़े गए थे. इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया था. वहीं, यहां तक कुफटाधार के सटे इलाके पगोग में भी गाड़ियों के शीशे तोड़े गए थे.

एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले को लेकर कार्रवाई जारी है. मौके पर मौजूद कई लोगों से पूछताछ भी की गई है. जल्द ही शरारती तत्व का पता लगाया जाएगा.

शिमला: जिले के भराड़ी क्षेत्र में शनिवार रात शरारती तत्वों ने एक गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. जबकि अन्य कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. शरारती तत्वों ने बहुत सावधानी से घटना को अंजाम दिया, जिससे कि आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

बता दें कि राजधानी में फिर से शरारती तत्व सक्रिय हो गया है. भराड़ी में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े गए हैं. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किस शरारती तत्व ने घटना को अंजाम दिया है.

mirrors of vehicles were broken in shimla
शरारती तत्वों द्वारा तोड़ा गया गाड़ी का शीशा

वाहन मालिकों को घटना का पता तब चला जब शनिवार सुबह वे अपनी गाड़ी के पास पहुंचे. यहां पर हजारों रुपये का नुकसान आंका गया है. शरारती तत्व ने कुछ गाड़ियों के अगले और कुछ के पिछले शीशे तोड़े हैं. गाड़ी मालिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. प्राथमिक जांच में कहा जा रहा है कि शराब के नशे में किसी ने शीशे तोड़े होंगे.

गौरतलब है कि भराड़ी क्षेत्र लक्कड़ बाजार चौकी के तहत आता है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर रात के समय में गश्त भी कम ही होती है. ऐसे में शरारती तत्व रात को खुलेआम घूमते रहते हैं. यहां पर पार्किंग की सुविधा न होने के चलते लोग शाम को सड़क के किनारे ही गाड़ियों को पार्क कर देते हैं.

mirrors of vehicles were broken in shimla
शरारती तत्वों द्वारा तोड़ा गया गाड़ी का शीशा

बता दें कि इस क्षेत्र के एवर सनी के आसपास पहले भी करीब 26 गाड़ियों के शीशे तोड़े गए थे. इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया था. वहीं, यहां तक कुफटाधार के सटे इलाके पगोग में भी गाड़ियों के शीशे तोड़े गए थे.

एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले को लेकर कार्रवाई जारी है. मौके पर मौजूद कई लोगों से पूछताछ भी की गई है. जल्द ही शरारती तत्व का पता लगाया जाएगा.

अपडेट खबर 

शिमला में शरारती तत्वों के हौंसले बुलंद,
भराड़ी में  गाड़ियों के शीशे तोड़े।
शिमला।
शिमला में शरारती तत्वों के हौंसले आजकल काफी बुलंद हैं ।बीती रात शरारती तत्वों ने शिमला के भराड़ी मे एक गाडी के शिशे तोड़ डाले और कई गाड़ियो को नुकसान पहुंचाया है। 

राजधानी में फिर से शरारती तत्व  सक्रिय हो गया है। शुक्रवार  देर  रात को भराड़ी  क्षेत्र में  शरारती तत्व ने 1 गाड़ी का शीशा तोडा जबकि कई अन्य गाड़िओ को नुसकान पहुंचाया। शरारती तत्व ने घटना को अंजाम कुछ इस तरीके से दिया कि आसपास के लोगों को इसकी रात के समय में भनक तक नहीं लगी है। घटना का पत सुबह के समय तभी चला जब गाडिय़ों के मालिक शनिवार की  सुबह के समय अपने गाड़ी के पास पहुंचे। गाड़ी मालिकों ने देखा कि गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया है। यहां पर हजारों रूपए का नुकसान आंका गया है। शरारती तत्व ने कुछ गाडिय़ों के अगले तो कहियों के पीछली ओर के शिशे तोड़े है। गाड़ी मालिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पहुंची तो छानबीन करने जुटी। पुलिस ने मौके पर पाया कि शिशे सड़क किनारे में पार्क की गई गाडिय़ों के तोड़े गए थे। अभी  कोई पता नहीं चल पाया है की किस शरारती तत्व ने घटना को अंजाम दिया है। प्राथमिक जांच में यही सामने आ रहा है कि रात के समय में शराब के सेवन में ही किसी ने शिशे तोड़े होगे। यह क्षेत्र लक्कड़ बाजार चौकी के तहत आता है। यहां पर शाम के समय में लोग पार्किंग न होने के चलते सड़क किनारे पर ही गाडिय़ों को पार्क करते है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर रात के समय में गश्त भी कम ही होती है। ऐसे में शरारती तत्व रात को खुलेआम घूमते है। पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है। पुलिस ने मौके पर कई लोगों से पूछताछ भी की है, लेकिन लोगों का यही जबाव आ रहा है कि उन्हें यह पता नहीं की किस शातिर ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही शरारती तत्व का पता लगाया जाएगा।

पहले भी तोड़े जा चुके है शिशे

इस क्षेत्र के समीप एवससनी के आसपास पहले भी करीब 26  गाडिय़ों के शिशे तोड़े गए थे। यहां तक कुफटाधार के सटे इलाके पगोग में भी गाडिय़ों के शिशे तोड़े थे। हालांकि पगोग के लिए यही सड़क जाती है। जब 26 गाडिय़ों के शिशे तोड़े गए थे तो दो युवकों को पुलिस ने उस दौरान गिरफतार भी किया था। शरारती तत्व रात के समय ही शिशे तोडऩे को अंजाम देते है, उन्हें पता होता है कि रात के समय में कोई नहीं देखता है।।एसपी ओंमा पति जंवाल ने कहा कि मामले में जाँच की जा रही है।

Last Updated : Apr 6, 2019, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.