शिमला: राजधानी शिमला के उपनगर टुटू में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की के गर्भवती होने पर मामले का खुलासा हुआ है. बहरहाल, नाबालिग की मां ने बालूगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है. पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
ये है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत दी है. पीड़िता की मां ने बताया कि वो और उसके पति सुबह काम पर चले जाते है. इस दौरान उनकी 14 साल की बेटी घर में अकेली रहती है. मज्याट में रहने वाले अर्जुन उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने कमरे पर ले जाता था. इस दौरान आरोपी ने कई बार नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. दो दिन पहले ही नाबालिग ने माता-पिता को उसके गर्भवती होने के बारे में बताया है.
कानूनी कार्रवाई करने की मांग
मामले में परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बहरहाल, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामला: दोषी नीलू को कोर्ट ने सुनाई सजा