रामपुरः उपमंडल के ननखड़ी क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने 2 युवकों पर बलात्कार करने और गाली देने का आरोप लगाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पुलिस में लिखी शिकायत में कहा है कि शनिवार रात्रि लगभग 12:30 बजे 2 युवक दिनेश कुमार गांव बेलु ननखरी और 39 वर्षीय धनीराम गांव शाखल करसोग ने उसके साथ बलात्कार किया और उसे गालियां भी दी है. इस बारे में पीड़िता की शिकायत पर रामपुर पुलिस थाना में एफआईआर नंबर 91/21 16 मई दर्ज कर विभिन्न धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. इस मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 26 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू, जानें कैबिनेट के फैसले
ये भी पढ़ेंः- संस्कार और सरोकार से हारेगा कोरोना, हिमाचल को जरूरत है ऐसे सेवादारों की