ETV Bharat / state

रामपुर में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया शुभारंभ

पहाड़ों पर बढ़ रहे नशे के कारोबार को रोकने और युवाओं में खेलों को बढ़ावा देने के मक्सद से बुशहर बॉक्सिंग क्लब 23 फरवरी से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है, जिसमें देश के नामी बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं. मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

रामपुर में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप
रामपुर में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 7:08 PM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में वीरभद्र सिंह राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है. हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में देश भर की 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें कुल 130 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे. शुभारंभ के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने व खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

इस दौरान उन्होंने 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित रामपुर भीमाकाली मंदिर ट्रस्ट द्वारा व्यवसायिक परिसर भवन का लोकार्पण भी किया, जिसमें 12 दुकानें हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर रूरल ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा ताकि खण्ड, जिला व प्रदेश स्तर के खिलाड़ी इसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार सकें. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अलग-अलग खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुझाव प्राप्त किए जाएंगे, ताकि विभिन्न खेलों को प्रदेश में अधिमान मिल सके.

रामपुर में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज.
रामपुर में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ रामपुर का विकास भी हमारा प्राथमिक लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि लूहरी परियोजना में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले इस संबंध में भी हितधारकों व परियोजना अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार खेलों के लिए नई योजनाएं लेकर आ रही है ताकि प्रदेश में खेल गतिविधियों में नए आयाम स्थापित किए जा सकें. उन्होंने कहा कि टिक्कर-खमाड़ी सड़क के लिए केन्द्र सरकार से 100 करोड़ रुपये की मंजूरी प्राप्त हुई है. इसके अतिरिक्त अन्य विकास कार्यों के लिए भी अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र में विकास को गति मिल सके.

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया शुभारंभ.
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया शुभारंभ.

उन्होंने रामपुर के दत्तनगर में 9 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले खेल स्टेडियम को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस अवसर पर 54 पंचायतों से नशा छोड़ो खेल खेलों के मकसद से निकाली गई मशाल यात्रा को नगर परिषद अध्यक्षा प्रीति कश्यप ने खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह को सौंपा. उन्होंने मशाल यात्रा को मंच तक पहुंचाया, जहां पर ये मशाल यात्रा संपन्न हुई. कार्यक्रम में सबसे पहला मैच हिमाचल और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें हिमाचल ने जीत हासिल की. वहीं, दूसरा मैच हिमाचल और सर्विस के बीच खेला गया, जिसमें भी हिमाचल ने जीत हासिल की. बता दें कि इस प्रतियोगिता में देश के नामी बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता का समापन 26 फरवरी को होगा.

ये भी पढे़ं:'कुछ ही दिनों की मेहमान है सुक्खू सरकार, गारंटियां पूरी करते-करते इनकी अपनी गारंटी हो जाएगी पूरी'

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में वीरभद्र सिंह राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है. हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में देश भर की 10 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें कुल 130 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाएंगे. शुभारंभ के उपरांत लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने व खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

इस दौरान उन्होंने 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित रामपुर भीमाकाली मंदिर ट्रस्ट द्वारा व्यवसायिक परिसर भवन का लोकार्पण भी किया, जिसमें 12 दुकानें हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर रूरल ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा ताकि खण्ड, जिला व प्रदेश स्तर के खिलाड़ी इसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा को और अधिक निखार सकें. उन्होंने कहा कि इस संबंध में अलग-अलग खेल संघों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुझाव प्राप्त किए जाएंगे, ताकि विभिन्न खेलों को प्रदेश में अधिमान मिल सके.

रामपुर में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज.
रामपुर में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ रामपुर का विकास भी हमारा प्राथमिक लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि लूहरी परियोजना में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिले इस संबंध में भी हितधारकों व परियोजना अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार खेलों के लिए नई योजनाएं लेकर आ रही है ताकि प्रदेश में खेल गतिविधियों में नए आयाम स्थापित किए जा सकें. उन्होंने कहा कि टिक्कर-खमाड़ी सड़क के लिए केन्द्र सरकार से 100 करोड़ रुपये की मंजूरी प्राप्त हुई है. इसके अतिरिक्त अन्य विकास कार्यों के लिए भी अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र में विकास को गति मिल सके.

मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया शुभारंभ.
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया शुभारंभ.

उन्होंने रामपुर के दत्तनगर में 9 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले खेल स्टेडियम को जल्द पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस अवसर पर 54 पंचायतों से नशा छोड़ो खेल खेलों के मकसद से निकाली गई मशाल यात्रा को नगर परिषद अध्यक्षा प्रीति कश्यप ने खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह को सौंपा. उन्होंने मशाल यात्रा को मंच तक पहुंचाया, जहां पर ये मशाल यात्रा संपन्न हुई. कार्यक्रम में सबसे पहला मैच हिमाचल और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें हिमाचल ने जीत हासिल की. वहीं, दूसरा मैच हिमाचल और सर्विस के बीच खेला गया, जिसमें भी हिमाचल ने जीत हासिल की. बता दें कि इस प्रतियोगिता में देश के नामी बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता का समापन 26 फरवरी को होगा.

ये भी पढे़ं:'कुछ ही दिनों की मेहमान है सुक्खू सरकार, गारंटियां पूरी करते-करते इनकी अपनी गारंटी हो जाएगी पूरी'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.